Young man died who came from Faridabad in Lockdown
लॉकडाउन : बेवर में हरियाणा के बल्लभगढ़ से लौटे युवक की मौत, दहशत में आए ग्रामीण
मैनपुरी में हरियाणा के बल्लभगढ़ से लौट युवक की अचानक मौत होने से गांव के लोग दहशत में आए गए। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक की मौत का कारण मिरगी का दौड़ा पड़ना बताया है।
बेवर क्षेत्र के गांव फतेहपुर जोत निवासी पातीराम प्रजापति का 28 वर्षीय पुत्र रामनरेश हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहकर मजदूरी करता था। जनता कर्फ्यू के बाद वो घर के लिए चल निकला था। मथुरा तक वाहन से आया, आगे का रास्ता उसने पैदल तय किया।
23 मार्च को रामनरेश घर पहुंच गया। शनिवार की रात अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। रविवार की सुबह तीन बजे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कराया था अंतिम संस्कार
इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई तो उनमें इस बात को लेकर दहशत फैल गई कि युवक हरियाणा से आया हुआ था। कहीं उसकी मौत कोरोना से तो नहीं हुई ? ग्राम प्रधान जसकरन कठेरिया ने स्वास्थ्य विभाग को मामले से अवगत कराया।
गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मनीष प्रताप सिंह के साथ टीम पहुंची। उन्होंने मृतक के बारे में उसके परिजनों से जानकारी ली तो पता चला कि युवक को मिरगी के दौरे पड़ते थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक का गांव में अंतिम संस्कार करा दिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में बाहर से लौटकर आए 35 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें घरों में ही रहने की सलाह दी। किसी प्रकार की समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त गांव जोत में भी 15 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।





