Young man burnt in Firozabad Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के योगीराज में सरेबाजार सराफा व्यापारी को किया आग के हवाले, हालत गंभीर, घटना सीसीटीवी में कैद
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के सराफा बाजार में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सराफा व्यापारी को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। आग की लपटों से घिरा व्यापारी बचाव के लिए चीख-पुकार मचाते हुए बाहर भागा। दुकानदारों ने किसी तरह से आग को बुझाया। व्यापारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। व्यापारी ने आग लगाने का आरोप मौसेरे भाई पर लगाया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस जांच कर रही है।
थाना दक्षिण के आगरा गेट (बस स्टैंड) गली नंबर दो निवासी राकेश वर्मा (40) पुत्र विजय सिंह वर्मा थाना उत्तर के सराफा बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। मंगलवार को दोपहर तकरीबन पौने तीन बजे वो अपनी दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान संतोष नगर निवासी उनका मौसरा भाई रोबिन आया। वो कपड़े में छुपाकर ज्वलनशील पदार्थ (मिथाइल) लाया। उसने ज्वलनशील पदार्थ राकेश वर्मा पर डालकर माचिस की तीली जलाकर फेंक दी और वहां से भाग गया। ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर पड़ने से राकेश के कपड़ों में आग लग गई।
आग का गोला बनकर बाजार में भागा व्यापारी
आग लगते ही राकेश वर्मा बचाव के लिए चीख-पुकार मचाते हुए दुकान से बाहर भागा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार दुकानों से बाहर आ गए। उन्होंने किसी तरह पानी डालकर आग को बुझाया। गंभीर हालत में राकेश वर्मा को दुकानदार सरकारी ट्रामा सेंटर लाए। यहां से उसे एसएन मेडिकल कालेज आगरा रेफर कर दिया गया।
ट्रामा सेंटर में पीड़ित राकेश वर्मा ने बताया कि उसको संतोषनगर निवासी रोबिन ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया है। राबिन की पत्नी पूजा वर्मा ने 12 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रोबिन आत्महत्या का कारण उसे (राकेश वर्मा) को मान रहा था। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी होते ही एसएसपी सचिंद्र पटेल, एसपी देहात राजेश कुमार एवं एसओ उत्तर हरवेंद्र मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की है। एसपी देहात ने आगरा पुलिस से कहा है कि वो पीड़ित राकेश वर्मा के बयान को रिकार्ड कर लें। ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
लिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
घटना के बाद दुकान से जली हुई अवस्था में व्यापारी के बाहर की ओर भागने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में दुकानदार आग का गोला बना बाहर की ओर दौड़ता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। आरोपी की तलाश में जुटी है।
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि सराफा व्यापारी राकेश वर्मा को जलाने का आरोपी रोबिन मौसेरा भाई है। राबिन की पत्नी पूजा वर्मा ने 12 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। इसका कारण कोई पारिवारिक वजह रही होगी। आरोपी की गिरफ्तारी को चार टीमें लगा दी हैं। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।





