Yogi government will pursue three projects of Samajwadi Party government’s priority
समाजवादी पार्टी राज की प्राथमिकता वाले तीन प्रोजेक्ट आगे बढ़ाएगी योगी सरकार
समाजवादी पार्टी शासनकाल की तीन प्राथमिकता वाली योजनाओं को योगी सरकार आगे बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्लास्टिक सिटी औरैया, ट्रांसगंगा सिटी उन्नाव व सरस्वती हाईटेक सिटी प्रयागराज के काम को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि सपा सरकार जाने के बाद ये परियोजनाएं प्राथमिकता में नहीं रह गई थीं। नतीजा ये हुआ कि प्रोजेक्ट अधूरे रह गए और ट्रांसगंगा में भूखंड आवंटित कराने वाले लोगों ने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के डीएम को ट्रांसगंगा में जमीन पर कब्जे व प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने की कार्रवाई तेज करने को कहा है। प्लास्टिक सिटी औरैया के लिए केंद्र से 40 करोड़ की ग्रांट मिलनी थी, लेकिन केंद्र ने प्रस्ताव निरस्त कर दिया। फिर पुनर्विचार का प्रस्ताव भेजा गया।
प्रोजेक्ट को प्रोफेशनल तरीके से बढ़ाने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेल व केंद्र सरकार के अधिकारियों से बात कर धन आवंटन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी केंद्र सरकार में पैरवी करें। जरूरत हो तो मंत्री व उनका भी सहयोग ले सकते हैं।
सरस्वती हाईटेक सिटी प्रयागराज की प्रगति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष जताया, लेकिन प्रोजेक्ट को प्रोफेशनल तरीके से बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास राजेश सिंह मौजूद रहे।





