Yogi Government: Once again acid attack on gang rape victim in Uttar Pradesh

जिस पीड़िता से मिले थे सीएम योगी उस पर फिर से एसिड अटैक
एसिड अटैक पीड़िता से मिले थे सीएम योगी
गंगा-गोमती एक्सप्रेस में तीन महीने पहले तेजाब के हमले का शिकार बनी गैंगरेप पीड़िता पर अलीगंज इलाके में शनिवार देर शाम तेजाब फेंककर बदमाश भाग निकले। जबकि उसकी सुरक्षा में लगे गनर को इसकी भनक तक नहीं लगी। महिला को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि तेजाब से उसके चेहरे के एक तरफ के हिस्से के साथ गला तक जल गया है। वारदात के बाद एडीजी जोन व आईजी रेंज समेत कई अफसर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और हमलावरों की तलाश शुरू कराई।
एडीजी जोन अभय कुमार प्रसाद ने बताया कि अलीगंज इलाके के एक हॉस्टल में रह रही महिला शनिवार शाम 7:45 बजे हैंडपंप से पानी भरने गई थी। वहां अज्ञात व्यक्तियों ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंका और फरार हो गए। रायबरेली की मूल निवासी इस महिला पर 23 मार्च को गंगा-गोमती एक्सप्रेस में तेजाब से हमला किया गया था। उस मामले में रायबरेली के गुड्डू सिंह व भोंदू सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जो जमानत पर हैं।
एडीजी ने बताया कि हमले का पता चलते ही रायबरेली पुलिस की टीम ने गुड्डू व भोंदू सिंह के घर दबिश दी। दोनों अपने घर पर थे। उनसे तहकीकात के साथ मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। आईजी रेंज जय नरायन सिंह ने कार्यवाहक एसएसपी/एएसपी सिटी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा व सीओ अलीगंज विवेक त्रिपाठी को हमलावरों का पता लगाकर जल्द पकड़ने के आदेश दिए।
नसों में खून की जगह तेजाब दौड़ाने की धमकी
रायबरेली के ऊंचाहार इलाके की रहने वाली महिला ने वर्ष 2008 में दबंगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हए केस दर्ज कराया था। इसके बाद से उसे धमकी मिल रही थी। पीड़िता ने लखनऊ की एक संस्था से जुड़कर काम शुरू किया। आरोप है कि 23 मार्च को दबंगों ने उसे चलती ट्रेन में तेजाब पिलाया। कुछ दिनों पहले उसे पत्र भेजकर नसों में खून की जगह तेजाब दौड़ाने की धमकी दी गई। एक कैफे में काम के साथ इंसाफ के लिए संघर्ष कर रही पीड़िता को धमकियों के चलते उसकी सुरक्षा में दो गनर तैनात किए गए थे।
हमले से बेखबर रहा गनर
पीड़िता रोजाना की तरह शनिवार देर शाम कैफे से हॉस्टल लौटी। प्रथम तल स्थित अपने कमरे में चली गई। महिला हॉस्टल होने के नाते उसकी सुरक्षा में तैनात संदीप गेट के पास कक्ष में बैठा अपने रिलीवर राधामोहन यादव का इंतजार कर रहा था। महिला पानी लेने भूतल पर आई। उसका कहना है कि बदमाशों ने हॉस्टल की चारदीवारी पर चढ़कर उस पर तेजाब फेंका और भाग निकले। गेट पर बैठे गनर को भनक तक नहीं लगी। चीख-पुकार पर वह भी दौड़ा।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
सीओ अलीगंज विवेक त्रिपाठी ने बताया कि हमलावरों का सुराग लगाने के लिए हॉस्टल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
The girl was forced to drink a ‘corrosive liquid’ by unidentified persons, on train while she was returning to Lucknow from her village.
A few months back, Chief Minister Yogi Adityanath had met her in city’s King George’s Medical University and gave a cheque of Rs 1 lakh as compensation to the victim’s husband. He had also directed the police officials to immediately nab the accused and initiate strict action against the guilty. Women Welfare Minister Rita Bahuguna Joshi had also visited the victim and assured all help for her.





