Workers reached Lucknow from Gujarat
गुजरात से पहुंचे श्रमिकों ने बताया, टिकट के लिए खर्च करने पड़े पैसे, बयान की मुश्किलें
गुजरात से तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 3964 कामगारों को लेकर लखनऊ पहुंची। दो ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन तो एक लखनऊ जंक्शन पर आई। यहां श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रोडवेज बसों से इन्हें गृह जनपद भेजा गया।
बुधवार को गुजरात के आणंद से आने वाली पहली ट्रेन चारबाग स्टेशन पर सुबह करीब नौ बजे पहुंची, जिससे 1352 श्रमिक आए। दूसरी ट्रेन वीरम गांव जंक्शन से लखनऊ जंक्शन पर दोपहर एक बजे 1259 कामगारों को लेकर पहुंची। तीसरी ट्रेन वडोदरा से यहां दोपहर 2.22 बजे पहुंची। इससे 1353 लोग आए।
स्टेशन पर ट्रेनों के पहुंचने के बाद एक-एक बोगी खोलकर यात्रियों को उतारा गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाइन में लगाकर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से इन्हें खाने के पैकेट देकर रोडवेज बसों से घरों के लिए भेजा गया।
गुजरात सरकार ने दिया मेडिकल सर्टिफिकेट, फिर मिला टिकट
गुजरात से जो श्रमिक लखनऊ पहुंचे उन्हें टिकट हासिल करने के लिए पहले अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना पड़ा। गुजरात के वीरमगांव से स्पेशल ट्रेन जब लखनऊ जंक्शन पहुंची तो यात्रियों ने बताया कि लखनऊ आने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।





