Women has beaten BJP Leader and video viral at Saharanpur
महिलाओं ने भाजपा नेताजी को जड़े दनादन थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल, ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कई महिलाएं नेताजी को थप्पड़ मारते हुए दिख रही हैं। आइए आगे जानते हैं कि मामला क्या है-
बताया गया कि बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नवरंगपुरा में शराब के नशे में धुत नेताजी बोलेरो कार से जा रहे थे। इस दौरान नेताजी ने एक मकान में टक्कर मार दी, जिसमें कार की चपेट में आने से एक बच्चा भी घायल हो गया। यह मामला सोमवार सुबह का बताया जा रहा है।
इसके बाद महिलाओं ने नेताजी को पकड़ लिया और थप्पड़ों से जमकर धुनाई की। वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
पता चला है कि नेताजी जिला पंचायत सदस्य है और पूर्व प्रमुख भी रहे हैं। नेताजी की कार पर भाजपा का झंडा लगा है।
वहीं थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।





