Village Siu in Chandpur Bijnor
चांदपुर के गांव स्याऊ से अलग-अलग जगहों से 22 जमाती मिले
दिल्ली मरकज से आने वालो जमातियों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को ग्राम स्याऊ से अलग-अलग जगहों से 22 जमाती मिले हैं।
इनमें पांच महिलाएं व 17 पुरुष शामिल हैं। इन सभी को क्वारंटीन किया गया है। महिला जमातियों को ग्राम स्याऊ के घरों में ही क्वारंटीन किया गया है। एसएचओ अजय कुमार ने जमातियों के मिलने की पुष्टि की है। उधर, सीएचसी के प्रभारी डॉ. केपी सिंह ने बताया कि पांच महिलाओं व दस पुरुषों को स्वास्थ्य केन्द्र में क्वारंटीन किया गया है। जबकि दस को बिजनौर भेजा गया है।।
घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा था चांदपुर का संक्रमित युवक
कानपुर में कोरोना संक्रमित पाया गया युवक बिजनौर के चांदपुर से जाने के बाद से वापिस नहीं लौटा। यह खुलासा पुलिस व स्वास्थ्य टीम के सोमवार शाम उसके परिजनों से बातचीत के बाद हुआ। सभी परिजन स्वस्थ हैं, हालांकि सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है। चांदपुर क्षेत्र से 13 लोगों के साथ जमात में निजामुद्दीन मरकज गए युवक को सोमवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त युवक कानपुर में भर्ती है। सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। सीएचसी स्याऊ की टीम व पुलिस ने युवक के घर जाकर जानकारी की। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव के अनुसार युवक के पिता ने बताया, कि उसका बेटा पांच मार्च की शाम को ही घर से चला गया था।
चांदपुर की एक मस्जिद में अन्य 13 भी एकत्र हुए और छह मार्च को वहां से निजामुद्दीन मरकज सबके साथ जमात में चला गया था। इसके बाद वहां से वह कानपुर के लिए निकल गया था और घर वापस नहीं लौटा है। परिवार के सभी लोग स्वस्थ हैं।जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस आने पर भेजा जाएगा मुरादाबादबिजनौर। संवाददाताजिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस आने पर उसे मुरादाबाद भेजा जाएगा, वहीं उसका उपचार होगा। यह निर्णय उच्चाधिकारियों के मंथन के बाद लिया गया है।मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया, कि लेवल वन के आइसोलेशन सेंटरों में से नजीबाबाद सीएचसी को रिजर्व रखकर इसे फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर रखा जाएगा। जिला अस्पताल व सीएचसी हल्दौर लेवल वन के एक्टिव अस्पताल रहेंगे। जिला अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड रहेगा, लेकिन कोरोना पॉजिटिव रोगी आने पर उसे यहां पर कहीं भी भर्ती नहीं रखा जाएगा। उपचार के लिए मुरादाबाद भेजा जाएगा, जहां सारी व्यवस्था की गयी हैं।
चांदपुर में युवक के कोरोना पॉजिटीव पाए से प्रशासन में मचा
नगर के एक मोहल्ले के एक युवक के कानपुर में 13 जमातियों के साथ कोरोना पॉजिटीव पाए जाने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया। नगर में तरह-तरह की अफवाह फैल गई। लेकिन, उसके चांदपुर से किसी के भी सम्पर्क में नहीं आने के कारण राहत की सांस ली।
उधर, प्रशासन ने अहतियात बरतते हुए उसके परिवार के छह सदस्यों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया। नगर के एक मोहल्ले का निवासी एक युवक जमात में शामिल होने के लिए 8 मार्च को दिल्ली की मरकज में गया था। मरकज के जमातियों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हडकम्प मच गया और विभिन्न स्थानों की तलाशी ली गई। जहां से नगर के एक मोहल्ले का युवक कानपुर में मिला। जांच में युवक कोरोना पॉजिटीव पाया गया। इस सूचना के बाद हड़कम्प मच गया और चांदपुर का नाम कोरोना लिस्ट में जुड़ जाने से लोगों में तरह-तरह की अफवाह फैल गई। लेकिन, पाया गया कि युवक मार्च के पहले हफ्ते में मरकज गया था। इसके बाद वे विभिन्न स्थानो के लिए निकल गए थे और कोरोना पॉजिटीव युवक चांदपुर में किसी के सम्पर्क में नहीं था। लेकिन, अहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित युवक के घर पहुंची और आवश्यक जानकारी करने के बाद परिवार के सदस्यों को क्वांरटीन किया गया।
चांदपुर के एक युवक के कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद पुलिस जमात में गए सभी लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने जमात में गए लोगों के घर-घर जाकर उनका पता किया। हालांकि जमात में गया कोई भी युवक यहां नहीं मिला है। इस पर प्रशासन अहतियात बरत रहा है और माह जनवरी में जमात पर गए लोगों के घर-घर जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर रहा है। सीओ राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि जमात में गए लोगों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।
कोरोना पॉजिटिव में जुड़ा बिजनौर की भी नाम
कानपुर में मिले बिजनौर के 13 जमातियों में से एक युवक कोरोना संक्रमित निकला है। वहीं क्वारंटाइन में रखे गए उसके अन्य 12 साथी निगेटिव निकले हैं। डीएम बिजनौर रमाकान्त पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के निवासी 13 लोग जमात में बीती 8 मार्च को दिल्ली मरकज गए थे। वहां से ये जमाती इधर-उधर घूमते हुए 11 मार्च को कानपुर पहुंच गए। दिल्ली मरकज से जुड़े जमातियों में बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों के मिलने पर जगह-जगह इन्हें क्वारंटाइन किए जाने के तहत कानपुर में इन 13 जमातियों को भी क्वारंटाइन किया गया। रविवार को सीएमओ कानपुर द्वारा लखनऊ एसजीपीजीआई में कराई जांच में इनमें से एक 20 वर्षीय युवक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, जबकि 12 अन्य साथी निगेटिव पाए गए।
फिलहाल इन 12 को भी वहां पर क्वारंटाइन में रखा गया है। उधर बिजनौर के युवक के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की सूचना पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया। जिलाधिकारी रमाकान्त पांडेय के निर्देश पर उक्त युवा जमाती की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है, कि वह कितने समय से बाहर है और यहां अपने परिजनों अथवा किसी अन्य के सम्पर्क में तो नहीं आया था।
कानपुर में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया युवक बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र का रहने वाला है और जमात में गया हुआ था। जहां का उक्त युवक रहने वाला है, वहां पर नियमानुसार सेनिटाइज कराने से लेकर पूरी कार्यवाही कराई जाएगी। पता किया जा रहा है, कि वह किसी के यहां सम्पर्क में तो नहीं रहा। ऐसा हुआ तो सम्पर्क वाले व्यक्ति को भी अलग कर टैस्ट कराया जाएगा।रमाकान्त पांडेय, जिलाधिकारी, बिजनौर





