Video of 16 people travelling inside a milk tanker violating lockdown in Bijnor
Lockdown को ठेंगा दिखा रहे लोग, दूध के टैंकर में छिपकर 16 लोग पहुंचे बिजनौर
Lockdown: उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के थाना नजीबाबाद के कोटद्वार रोड पर खाली दूध के टैंक के अंदर छिपकर 16 सवारी देहरादून से नजीबाबाद उतरी.
बिजनौर. कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लागू हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से अब लोग अपने जान को जोखिम में डालकर सफ़र कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिजनौर में सामने आया है, जहां पुलिस प्रशासन के खौफ के कारण खाली दूध के टैंकर में छिपकर 16 मुसाफिरों ने जान जोखिम में डालकर मौत का सफर किया.
देहरादून से पहुंचे नजीराबाद
उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के थाना नजीबाबाद के कोटद्वार रोड पर खाली दूध के टैंक के अंदर छिपकर 16 सवारी देहरादून से नजीबाबाद उतरी. दरअसल, अचानक हुए 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से लोग जहां-तहां फंसे हैं. सख्ती की वजह से सभी निजी व सरकारी गाडियां व ट्रेनें फौरी तौर पर बंद हैं, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक-टोक नहीं है. उसी का फायदा ड्राइवर पैसे के लिए उठा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल है, जिसमें देहरादून से दूध के टैंकर में तकरीबन 16 सवारी को लेकर एक ड्राइवर नजीराबाद पहुंचा.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एक दूध के टैंक से 16 लोगों के निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यह दूध का टैंकर मुरादाबाद में रजिस्टर्ड है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया है, लेकिन एक बात तो साफ़ है कि जिस तरह से लोगों ने सफ़र किया है उससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी. टैंक में दम घुटने तक की आशंका थी. साथ ही अगर कोई कोरोना पॉजिटिव होता तो संक्रमण का भी खतरा था. न्यूज18 सभी से अपील करता है कि संकट की सी घडी में जो जहां हैं, वहीं रहें. स्थानीय प्रशासन खाने-पीने से लेकर सभी अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा रही है. किसी भी तरह से संक्रमण का जोखिम न उठाएं.





