Vagabond dogs cut eight year old innocent boy in Supertech Capetown society Noida

सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में आवारा कुत्तों ने आठ साल के मासूम को काटा
सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रविवार देर रात आठ साल के मासूम को तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक कुत्ते ने बच्चे को काट खाया। बच्चा माता-पिता के साथ सोसायटी के अंदर टहलने निकला था। घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को तुरंत दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के बाद परिजन वापस घर लौटे।
सुपरटेक केपटाउन के सीवी-7 टावर में संजीव शर्मा पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ रहते हैं। संजीव ने बताया की रविवार रात करीब साढ़े दस बजे वह बेटे और पत्नी के साथ रात का खाना खाने के बाद सोसायटी में टहलने निकलने थे। टहलते वक्त पीछे से तीन कुत्ते भौंकते हुए उन सभी के पीछे भागे। संजीव हाथ में चप्पल लेकर कुत्तों को भगाने लगे। इसी बीच एक कुत्ता उनके बेटे पर झपट पड़ा और उसके कूल्हे में काट लिया।
बच्चे की चीख सुनकर कुत्ता भाग गया। शोर सुनकर लोग भी एकत्र हो गए। आननफानन में बच्चे को लेकर जल्द ही दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। वहां वैक्सीन लगने के बाद देर रात घर लौटे। संजीव ने बताया कि सोसायटी के अंदर काफी संख्या में आवारा कुत्ते हैं। इनसे बचाव के लिए कई बार बिल्डर के मेंटेनेंस विभाग को शिकायत दी जा चुकी है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले दिनों भी एक कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया था। घटना के बाद सोसायटी के लोगों में रोष है। सोमवार देर रात सोसायटी के लोगों ने इस समस्या से निपटने के लिए एक बैठक की। उधर संजीव ने मेंटेनेंस और सिक्योरिटी विभाग को शिकायत दे दी है।





