Uttar Pradesh energy minister Shrikant Sharma city Mathura is not getting electricity supply even for 15 hours
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के शहर में 15 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली, उमस भरी गर्मी में जनता व्याकुल
मथुरा के कई इलाकों में पिछले पांच दिन से 15 घंटे भी बिजली लोगों को नहीं मिल रही। राधिका विहार, राधापुरम और राधापुरम एस्टेट के लोग बिजली संकट से परेशान हैं।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गृह जनपद मथुरा और उनके विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच दिन से 15 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। बिजली कब गुल हो जाए कुछ पता नहीं। दोपहर को गई बिजली रात को आती है तो रात को गई बिजली सुबह।
बिजली संकट से राधिका विहार, राधापुरम और राधापुरम एस्टेट के लोग परेशान हैं। उमस भरी गर्मी में लोग बिजली विभाग के अफसरों की मनमानी को कोसते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि 24 घंटे बिजली मिलने का सपना तो सपना ही बनकर रह गया है।
पांच दिन से बिजली ने किया बेहाल
राधापुरम एस्टेट में रहने वाली सुनीता उपाध्याय ने कहा कि लगभग पांच दिन से कब बिजली आती और कब चली जाती है। कोई पता नहीं है। इससे पहले तो बिजली व्यवस्था दुरुस्त थी। इन पांच दिन से 15 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही। बिजली कटौती से उमस गर्मी से बुरा हाल है।
‘समय से बिल जमा, फिर भी नहीं बिजली’
राधापुरम की राखी ने कहा कि समय से बिजली बिल जमा करने के बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू न मिलना भी खटकता है। पांच दिनों से हाल बिल्कुल बुरा हो गया है। बिजली अफसरों को भी कतई जनता की चिंता नहीं है। जनता का ध्यान रखते बिजली उपलब्ध कराई जाए।
रात को गई बिजली, सुबह ही आती
राधिका विहार की कविता खत्री ने कहा कि दोपहर को गई बिजली रात को आती है और रात की गई बिजली सुबह आती है। बिजली अफसरों की मनमानी का खामियाजा जनता भुगत रही है। इन्हीं बिजली अफसरों के कारण सरकार की भी बदनामी होती है। बिजली व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।
‘मनमानी करने वाले अफसरों पर हो कार्रवाई’
राधिका विहार की शोभा तिवारी ने कहा कि ऊर्जामंत्री के गृह जनपद के बिजली अफसरों का हाल यह है तो प्रदेश की जनता को यह अफसर बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने में क्या करते होंगे। ऐसे मनमानी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे बिजली देने का सपना सरकार पूरा करे।
बिजली लाइन हैंडओवर करने से हो रही परेशानी: एसडीओ
एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी ने कहा कि गोविंदपुर बिजलीघर को लाइन हैंडओवर करने से यह परेशानी खड़ी हुई है। आला अफसरों के संज्ञान में पूरा मामला दे दिया गया। जल्द ही इस समस्या का समाधान करके बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।





