UP Election 2022: Congress will run “Har Gaon Congress” campaign in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश चुनाव: प्रियंका गांधी का 15 अगस्त से ‘हर गांव कांग्रेस’ अभियान, जड़ों की तलाश में गांवों तक पहुंचने की कोशिश
कांग्रेस पार्टी की रणनीति है कि अगर हर गांव के स्तर पर उसके कार्यकर्ता होंगे तो वे मतदान के समय इन समर्थकों को वोटरों में तब्दील करने का काम करेंगे। इससे 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव में पार्टी का आधार बढ़ेगा…
मिशन उत्तर प्रदेश 2022 को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने राज्य के ग्रामीण मतदाताओं तक पहुंचने की विशेष योजना बनाई है। इसके अनुसार पार्टी उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त से ‘हर गांव कांग्रेस’ अभियान चलाएगी। इस अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी 60 हजार ग्राम पंचायतों के हर गांव में एक ‘कांग्रेस कमेटी’ का गठन किया जाएगा। यह कमेटी पार्टी की नीतियों को गांव के हर मतदाता तक पहुंचाने का काम करेगी। पार्टी को उम्मीद है कि इस रणनीति से उसकी ग्रामीण मतदाताओं के बीच पैठ बढ़ेगी और पार्टी को मजबूती मिलेगी। यह अभियान 15 अगस्त से शुरू होकर पांच सितंबर यानी 20 दिनों के लिए चलेगा।
योजना के अनुसार, पार्टी के महासचिव, सचिव, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और पंचायत अध्यक्ष तक के सभी पदाधिकारियों को उनकी भूमिका के अनुसार हर गांव-गांव तक पहुंचकर हर गांव में एक प्रधान की नियुक्ति करेंगे। ये प्रधान गांव में किसानों, श्रमिकों, युवाओं और महिलाओं के सभी प्रमुख वर्गों में से कुछ सदस्यों को अपने साथ जोड़कर एक 20 सदस्यीय कमेटी का गठन करेंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को अपने साथ कैसे जोड़ना है, इसके लिए 12 अगस्त को ग्राम पंचायत अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
इस कमेटी का कार्य पार्टी की केंद्रीय स्तर पर बन रही योजनाओं-रणनीतियों को लक्षित वर्ग तक पहुंचाना और उसके बारे में जनता को जागरूक करना होगा। जैसे पार्टी किसानों के विषय में कोई अभियान चलाती है तो इस ग्रामीण कमेटी के माध्यम से गांव-गांव तक के किसानों तक पार्टी की सोच को पहुंचाकर पार्टी एक बड़ा समर्थक वर्ग तैयार किया जाएगा।





