Two new Covid 19 positive cases found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 119
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के लिहाज से बुधवार का दिन जिलेवासियों एवं स्वास्थ्य विभाग के राहत देने वाला रहा। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि की है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है। वहीं संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। 57 लोग कोरोना के संक्रमण को हराने में कामयाब रहे हैं, जबकि 55 का इलाज चल रहा है और तीन लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिनों के दौरान 21 नए मरीज मामले में आए थे। लगातार परेशानी बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई गई थी। बुधवार को सिर्फ दो मामले आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को थोड़ी राहत मिली। इनमें से एक मोहला गांव का रहने वाला 38 वर्षीय युवक है। वह किसी मुंबई में नौकरी करता है और वहां से तीन दिन पूर्व किसी की गाड़ी चलाकर वापस लौटा था। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने पर दो दिन पूर्व उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा नहरपार भारत कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह मधुमेह का मरीज भी है। उसकी मुजेसर में एक कंपनी हैं। बुखार आने पर वह निजी अस्पताल में दाखिल हुआ था, जहां उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। जांच में वह संक्रमित पाया गया। दोनों मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित कर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है। इसके चलते आए दिन बुखार आता रहता है। बुखार के चलते निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था, जहां पर डॉक्टर ने कोरोना जांच के लिए कहा था। अब तक 5954 में से 5513 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा 322 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
दोनों मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित कर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बताया कि सभी के सैंपल लिए जाएंगे। फरीदाबाद जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है।
दोनों संक्रमितों में से भारत कॉलोनी के संक्रमित निवासी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि मोहला गांव निवासी का ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। -डॉ. रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी
Coronavirus: फरीदाबाद में 40 मरीजों में कोरोना ने बदली चाल, सरकार को बदलना पड़ा डिस्जार्च नियम
कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए दो रिपोर्ट नेगेटिव आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसे लेकर प्रदेश सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया जाता है।
बदल गया है वायरस का स्वरूप
इसके अलावा वायरस का स्वरूप बदल गया है। व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ होता है और कोरोना जांच में संक्रमण की पुष्टि होती है, जबकि संक्रमित व्यक्ति में कोरोना के कोई लक्षण नहीं होते हैं। जिले में ऐसे संक्रमितों की संख्या 40 से अधिक है। इन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आती है।
इस लक्षण के मरीज रहेंगे भर्ती
इसके चलते सरकार ने इन्हें जल्दी छुट्टी लेने का निर्णय लिया है। इसके अलावा वह मरीज भर्ती रहेंगे, जिनमें कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी एवं जुकाम पाया गया है। उनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं। सरकार के आदेशों को ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज को भेज दिए गए हैं।
स्वस्थ होने पर 18 विदेशी नागरिक भेजे जेल
इधर, दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटकर जिले की विभिन्न मस्जिदों में रुके इंडोनेशिया और फिलीपींस के 18 नागरिकों का क्वारंटाइन समय पूरा हो गया। सभी स्वस्थ हैं। मंगलवार को इन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को नीमका जेल भेज दिया है। इनके खिलाफ सूरजकुंड थाने में 2 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। इनके ऊपर वीजा नियमों का उल्लंघन, महामारी फैलाने, सरकारी आदेशों की अवहेलना के आरोप लगे थे। मुकदमा एफआरओ (फॉरनर्स रजिस्ट्रेशन ऑफिस) की शिकायत पर दर्ज हुआ।
बता दें कि दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद इस जमात में शामिल होकर लौटे 99 लोगों को जिला पुलिस ने ढूंढा था। इंडोनेशिया के 10 नागरिक अज्जी कॉलोनी की मस्जिद और फिलीपींस के आठ नागरिक पर्वतीय कॉलोनी की मस्जिद में मिले थे। सभी को पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से क्वारंटाइन कर दिया था।
चार पुलिसकर्मी सम्मानित
वहीं, कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी बेहतर करने के लिए पुलिस आयुक्त केके राव ने चार पुलिसकर्मियों को पांच-पांच हजार रुपए इनाम देकर सम्मानित किया। इनमे थाना सूरजकुंड प्रभारी अमन सिंह, सेक्टर-16 पुलिस चौकी इंचार्ज दयानंद, ईएसआइ विरेंद्र ट्रैफिक पुलिस एवं सिपाही अनिल कुमार थाना शहर बल्लभगढ़ को सम्मानित किया है। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने उपरोक्त चारों पुलिस कर्मचारियों को 3 मई से 10 मई तक, बेस्ट क्रोनाफाइटर के लिए चयनित किया गया है।





