Two new cases of corona patients found in Faridabad on Sunday
फरीदाबाद में रविवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 42
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दो नए मामलों की पुष्टि की है। तीन दिन की राहत के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। शनिवार देर शाम सात मामलों के उजागर होने के बाद रविवार को दो और नए मामलों की पुष्टि हुई है।
एकाएक बढ़े मामले, राहत की आशाओं पर तुषारपात
इन सभी संक्रमितों की जांच दोबारा कराई गई थी। पहली बार में इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है, जबकि दो लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 20 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। शेष 22 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन बढ़े हुए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का पानी फेर दिया है।
तीन दिन में एक भी नहीं आया था मामला
तीन दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आश्वस्त थे कि कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार कम हो जाएगी। बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है। जिले में 13 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और बेहतर इलाज के लिए ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष ध्यान है। यदि इन क्षेत्रों से कोरोना के मामलों की रोकथाम हो गई, तो जिले से संक्रमण का प्रभाव कम हो जाएगा।
नौ नए मामलों में छह जमाती शामिल
नौ नए मामलों में छह जमाती है। इनमें से एक इंडोनेशिया का नागरिक है। इसके अलावा दो जमाती बड़खल, दो गौंछी गांव, एक खोरी गांव से संबंधित हैं। तीन अन्य संक्रमितों में सेक्टर-28 निवासी 44 साल की महिला है। यह संक्रमित मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी है। ग्रीनफील्ड कॉलोनी में रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति और सेक्टर 19 में रहने वाले 67 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमण पाया गया है। सेक्टर 19 में रहने वाला व्यक्ति अपने ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल में गया था। वहां पर उसे कोरोना का टेस्ट कराने के लिए सलाह दी थी। निजी लैब से टेस्ट कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के सैंपलिग को बढ़ाया है और अधिक से अधिक लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। इन लोगों के सर्वे के दौरान इनका सैंपल लिया था। रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। क्वारंटाइन रहने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन इनका दोबारा से टेस्ट करीब चार दिन पहले टेस्ट कराया गया था। इनमें नौ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। -डॉ.कृष्ण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
रविवार तक कुल 1475 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 1270 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 163 रिपोर्ट आने का इंतजार है। वहीं, 559 लोग 28 दिन का होम क्वांरटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं। यह लोग संदिग्ध की श्रेणी से बाहर हैं। -डॉ.रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी





