Two more corona positive found in Bijnor
बिजनौर में भाई-बहन मिले कोरोना संक्रमित, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 81
मंडावली में भाई-बहन मिले कोरोना संक्रमित
बिजनौर जनपद में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को मंडावली में एक परिवार के भाई-बहन भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। भाई कामगार है और 19 मई को मुंबई से लौटा था। भाई के संपर्क में आने के बाद बहन भी संक्रमित हो गई। पता चलने पर प्रशासन ने दोनों को एक सेंटर में क्वारंटाइन कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों को इलाज के लिए मुरादाबाद भेजा गया है। इनके गांवों को हॉट स्पॉट बनाया गया है। बाहरी लोगों की गांव में आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। अब संक्रमितों की संख्या 81 हो गई है, इनमें दो की मौत हो चुकी है। वहीं सक्रिय केसों की संख्या 35 है। जनपद में पहले जमाती और अब मुंबई से आए लोगों की वजह से कोरोना चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन जनपद में आए दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
परिजन किए जाएंगे क्वारंटाइन
मंडावली में एक-एक कर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब सात हो चुकी है। मंडावली क्षेत्र में गुरुवार को एक बार फिर भाई-बहन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भाई महाराष्ट्र से घर लौटा था, भाई से बहन भी संक्रमित हो गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें उनके घर से लेकर मुरादाबाद अस्पताल रेफर कर दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इस छानबीन में जुट गई है कि घर आने के बाद से अब तक कोरोना संक्रमित लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आए। मंडावली क्षेत्र पहले से ही सील है। ग्रामीण खुद को सीमित दायरे में नहीं रख पा रहे हैं, ऐसे में प्रशासन के लिए दिक्कत बढ़ती ही जा रही हैं। तहसीलदार ने दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को मुरादाबाद रेफर किए जाने और उनके स्वजनों को क्वारंटाइन किए जाने के लिए प्रयास किए जाने की पुष्टि की है।
जनपद में दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, दोनों मंडावली के रहने वाले हैं। अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 81 हो गई है, इनमें दो की मौत हो गई। 35 केस सक्रिय हैं। प्रशासन कोरोना की चेन तोड़ने के हरसंभव प्रयास कर रहा है। -रमाकांत पांडेय, डीएम।
मोहल्ले सील, सात बच्चों समेत 16 लोग क्वारंटाइन
बिजनौर क्षेत्र के गांव आसफाबाद चमन में बुधवार रात दो युवकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद रात में ही पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। जिसके बाद दोनों संक्रमितों को मुरादाबाद भेज दिया गया है, वहीं संक्रमितों के मोहल्लों को सील करते हुए पांच स्थानों पर बेरिकेडिग की गई। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने गुरुवार दोपहर गांव का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने सैनिटाइजेशन सहित अन्य कार्यों के निर्देश दिए। दोनों संक्रमितों के स्वजनों में सात बच्चों सहित 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
अफजलगढ़ के गांव आसफाबाद चमन निवासी दो युवक मुंबई में काम करते थे। लॉकडाउन के दौरान वे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अलीगढ़ होते हुए 17 मई को गांव पहुंचे थे। जिसके बाद इनका स्वास्थ्य परीक्षण करके सैंपल भेजे गए थे। बुधवार रात दोनों युवकों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि हुई। रात में पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और दोनों युवकों को मुरादाबाद भेज दिया। रात में ही प्रशासन ने सीलिग की कार्रवाई शुरू कर दी थी। दोनों संक्रमितों के मोहल्ले सील कर दिए गए हैं, जिसमें पांच स्थानों पर बेरिकेडिग की गई। गुरुवार सुबह दोनों संक्रमितों के स्वजनों को भी अफजलगढ़ स्थित कौशल विकास केंद्र में बने क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया गया। इनमें सात बच्चों सहित कुल 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
दोपहर में एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सैनिटाइजेशन और सील किए गए क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव के दो मोहल्लों को सील किया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।





