Two more corona infected found in Badaun Uttar Padesh
बदायूं जिले में दो और कोरोना संक्रमित मिले, रिपोर्ट आने के बाद मचा हड़कंप
बदायूं जिले में कोरोना के दो संक्रमित और मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बुधवार रात आई रिपोर्ट में दोनों को पॉजिटिव बताया गया है। अब जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या चार हो गई है।
इससे पहले सहसवान में दो संक्रमित मिले थे, जिसके बाद सहसवान को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया था। नये दो मिले पॉजिटिव में से एक शहर का तथा दूसरा सहसवान का है। छह अप्रैल को जिले में कोरोना का पहला संक्रमित व्यक्ति मिला था।
जिस मस्जिद में संक्रमित मिला था उसके आसपास ढाई किमी का एरिया सील कर दिया गया था। अगले दिन सहसवान कस्बे को चार जोन और आठ सेक्टर में विभाजित कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए थे।
इसके बाद 10 अप्रैल की रात को सहसवान के भवानीपुर खल्ली में दूसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था, जिसके बाद तत्काल इस इलाके के 14 गांव सील कर दिए गए थे। सोमवार को जिले से 20 सेंपल जांच को भेजे गए थे जिसमें 13 लोग भवानीपुर खल्ली के तथा सात लोग शहर के थे।
इनकी रिपोर्ट बुधवार रात को आ गई, इनमें से दो लोग पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें एक शहर का तथा दूसरा भवानीपुर खल्ली का बताया जा रहा है। ऐसे में जिले में अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या चार हो गई है। दो और लोगों के संक्रमित होने से प्रशासन में भी हड़कंप की स्थिति है।





