Truck sunk in the linter of KST society in Greater Faridabad
ग्रेटर फरीदाबाद की निर्माणाधीन केएसटी सोसाइटी के लिंटर में धंसा ट्रक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद की निर्माणाधीन बहुमंजिला केएसटी सोसाइटी में बृहस्पतिवार को गुरुग्राम की चिंटेल्स जैसा बड़ा हादसा होने से टल गया। सोसाइटी के भू-तल पर बने लिंटर में एक ट्रक धंस गया। इसके नीचे करीब नौ फीट गहरा बेसमेंट बना हुआ था। गनीमत रही कि सोसाइटी में अभी लोग नहीं रह रहे हैं।
हादसे के समय वह घटना स्थल से दूर थे। ट्रक का दो तिहाई हिस्सा कई घंटे तक बेसमेंट में लटका रहा। अर्थ मूवर मशीन की सहायता से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे क्वालिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोसाइटी शुरू होने से पहले इसमें हादसे होने शुरू हो गए हैं। हादसे की सूचना पर जिला नगर योजनाकार (डीटीपी)ने मामले की जांच के आदेश दिए है।
ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 में केएसटी सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा हैं। चार वर्ष पहले बिल्डर के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में जाने के कारण अब इस बहुमंजिला इमारत को बायर्स बनवा रहे हैं। सोसाइटी में बेसमेंट सहित कुछ टॉवर बन कर तैयार हो गए। लेकिन लोगों ने अभी यहां रहना शुरू नहीं किया है।
ग्रेटर फरीदाबाद की कई सोसाइटियों की हालत खस्ता
ग्रेटर फरीदाबाद में छोटी-बड़ी करीब 50 सोसाइटियां है। इनमें से अधिकांश की हालत खस्ता बनी हुई है। सोसाइटियों के बेसमेंट में सीवर का पानी रिसता है। जिससे नींव कमजोर हो रही है। छत का प्लाटर झड़ता है। इन समस्याओं को लेकर पिछले दिनों ग्रेफ के लोग बिल्डरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए थे।
केएसटी सोसाइटी में लिंटर में ट्रक धसने की जानकारी मिली है। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। शुक्रवार को मामले की जांच कराई जाएगी। – रेणुका सिंह, जिला नगर योजनाकार





