Troubled by debt farmer committed suicide in Mahoba
महोबा: कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर दी जान, पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के ग्राम बघवा खोड़ा में कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक पर भारतीय स्टेट बैंक का 2.98 लाख रुपये का कर्ज था। इसी को लेकर वह अक्सर तनाव में रहता था।
कस्बे के मोहल्ला बघवा खोड़ा निवासी रमाशंकर (50) पुत्र गुलजारी रैकवार खेती करता था। परिवार में पत्नी, दो विवाहित बेटियां व तीन बेटे लालू प्रसाद (23), रोहित (21), संजीवन (19) हैं। उसके पास बारह बीघा जमीन थी, जिसे उसने 2016 में एसबीआई महोबा में गिरवी रखकर 2.98 लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाया था।
चार साल से लगातार सूखा पड़ने के कारण फसल की पैदावार न होने से किसान कर्ज अदा न कर पाने के कारण खासा परेशान रहता था। पुत्र लालू प्रसाद (23) का कहना है कि कर्ज की अदायगी कैसे होगी, इसको लेकर वह आए दिन बात करते रहते थे।
इस पर उन्हें सब कुछ ठीक हो जाने की बात कहकर समझाया गया था। लालू ने बताया कि शुक्रवार की रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए। सुबह आठ बजे तक दरवाजा न खुलने पर खिड़की से झांककर देखा, तो उनका शव फांसी पर लटका मिला।
यह देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। मोहल्लेवालों ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा, लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





