Time to install high security number plate is over
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का समय खत्म, आज से चालान
नोएडा के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए मिली छूट 30 सितंबर को खत्म हो गई। अब जिन वाहनों में यह नंबर प्लेट नहीं लगी होगी, उनका पांच रुपये का चालान किया जाएगा। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस शुक्रवार से कार्रवाई करेगी। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने एक अभियान चलाया था, लेकिन कोरोना की वजह से समयावधि को बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया था। इस दौरान अधिकारियों की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि जिले में 768012 वाहन रजिस्टर्ड हैं।
इनमें आधे करीब साढे़ तीन लाख वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है। जबकि, इतने ही वाहनों में अब तक नंबर प्लेट नहीं लग सकी है। वहीं, 10 और 15 साल पुराने करीब कुछ वाहनों की एनओसी जारी हो चुकी है और कुछ कबाड़ में तब्दील हो गए हैं। ऐसे करीब 68 हजार वाहन हैं। ये जिले में चल नहीं पाएंगे। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर अभियान चलाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। वहीं, एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि विभाग की ओर से शुक्रवार को बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों का चालान किया जाएगा। लोगों से अपील है कि वह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के बाद ही वाहन लेकर निकलें।
शासन की ओर से मिला समय खत्म हो चुका है। अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों का पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। वाहन स्वामियों को प्लेट लगवाने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। – गणेश प्रसाद साहा, डीसीपी ट्रैफिक नोएडा





