Three new patients of Covid 19 came up in Faridabad Haryana
हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 150
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में सोमवार शाम को कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है।
नये कोरोना पॉजिटिव मामलों में पहला मामला सेक्टर-7 के 46 वर्षीय व्यक्ति का है, जबकि दूसरा संक्रमित गांव मवई निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग है। इसके अलावा तीसरा मामला जवाहर कालोनी के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग का है।
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी (कोरोना) डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 7,578 यात्रियों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 1,728 लोगों की 28 दिनों की निगरानी अवधि भी समाप्त हो चुकी है। शेष 5,845 लोग निगरानी में हैं।
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। डॉ.रामभगत ने बताया कि अब तक 150 लोगों के कोरोना पॉजटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि चार संक्रमितों को घर में ही पृथकवास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 77 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है जबकि जिले में छह मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।





