Three new Covid 19 cases on Sunday in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में रविवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 147
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मौत का कारण संबंधित व्यक्ति को मधुमेह का रोगी होना भी बताया है, जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हुई। कोरोना से यह जिले में छठी मौत है। इसके अलावा रविवार को कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के तीन नए मामले भी सामने आए हैं। इससे संख्या बढ़कर 147 हो गई, वहीं दो लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसमें एक खेड़ीकलां स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम है, जबकि ग्रीनफील्ड में होम आइसोलेट 14 वर्षीय किशोर ने कोरोना को मात दी है।
जिस व्यक्ति की मौत हुई है, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नहर पार स्थित भारत कॉलोनी का रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति बुखार व मधुमेह की समस्या को लेकर 12 मई को एक निजी अस्पताल में दाखिल हुआ था। वहां पर डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद 13 मई को मरीज को ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। व्यक्ति शुरू से ही वेंटिलेटर पर था। वहां पर इलाज के दौरान शनिवार रात को व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया गया है। तीन नए मामले आए
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामभगत के अनुसार रविवार को एक बैंककर्मी व निजी अस्पताल और भारत कॉलोनी निवासी मृतक के संपर्क में आने से एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है। भारत कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति डेयरी में मृतक के साथ काम करता था और उसके संपर्क में आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच कराई थी। रविवार को रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। इसके अलावा सेक्टर 14 में रहने वाला एक 32 वर्षीय व्यक्ति से गुरुग्राम में रहने वाला मित्र मिलने के लिए फरीदाबाद आया था। उसके बाद वह संक्रमित हो गया। उसके संक्रमित होने पर सेक्टर-14 निवासी ने भी जांच कराई थी। वहीं सेक्टर-16 स्थित निजी अस्पताल में काम करने वाला स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी को ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पलवल में मां और बेटे संक्रमित मिले
पलवल में दो और केस मिलने से मरीजों की संख्या अब 39 हो गई है। कृष्णा कालोनी में मां और बेटे पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले महिला का पति संक्रमित पाया गया था। वह दिल्ली में मदर डेरी के बूथ पर काम करता है। सीएमओ डॉ़ ब्रह्मदीप ने बताया कि 3 मई को लास्ट पॉजिटिव केस मिला था। गांव मर्रोली और बघौला में मिले पॉजिटिव केसों का संबंध फरीदाबाद से था। पिछले 13 दिन बाद अचानक दो पॉजिटिव केसों से एक बार फिर हड़कंप मंच गया है। कृष्णा कालोनी को सील कर दिया गया है और पॉजिटिव केसों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।





