Three new corona patients found in Faridabad
फरीदाबाद में कोरोना के तीन नए मरीज मिले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 31
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कोविड-19 से संक्रमित कुल तीन नए मामलों की शनिवार को पुष्टि हुई है। इसमें से एक मेडिकल स्टोर संचालक व दो जमात से संबंधित हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जमात से जुड़े दोनों ही मामले बड़खल क्षेत्र के हैं। शनिवार दोपहर तक जांच रिपोर्ट में महज एक नए मामले की पुष्टि हुई थी। देर शाम कुछ अन्य मामलों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली। इसमें दो जमात से संबंधित लोगों में संक्रमण मिला।
फरीदाबाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 31 हो चुकी है। हालांकि इसमें से तीन पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। बीते 48 घंटे में एक भी नया मामला नहीं मिला, जबकि शनिवार को लगातार तीन नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
डॉ. रामभगत ने बताया कि शनिवार को जिन तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसमें से दो लोग जमात में शामिल हुए थे। यह दोनों बड़खल क्षेत्र के रहने वाले हैं। डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में सबसे अधिक जमात से संबंधित संक्रमण मामलों की पुष्टि बड़खल क्षेत्र से हुई है। वहीं एक अन्य संक्रमित मरीज सेक्टर-28 का मेडिकल स्टोर संचालक है। मेडिकल स्टोर संचालक में संक्रमण का क्या स्त्रोत है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। चूंकि न तो वह किसी विदेश यात्रा से लौटा है न ही किसी संक्रमित के संपर्क में आया है। जमात से संबंधित लोगों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर उन्हें भी क्वारंटीन किया जा रहा है, जबकि मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क में आए सभी दस लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
बड़खल क्षेत्र में संक्रमण कई गुना बढ़ा
कंटेनमेंट जोन घोषित बड़खल क्षेत्र निवासी दो अन्य लोगों में शनिवार देर शाम को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इस क्षेत्र में संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ गया है। दो नए मामलों में से एक का संबंध तब्लीगी जमात से है। दूसरा गांव का ही एक युवक है, जिसके पिता जमात में शामिल हुए थे और अब बेटे में कोरोना संक्रमण मिला है। इन दोनों को उपचार के लिए अल्फला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





