This Diwali 2017 brings Akhilesh, Mulayam, Shivpal together in Saifai

नौ माह बाद साथ दिखा समाजवादी कुनबा, मुलायम बोले- परिवार के कारण ही सपा शीर्ष पर
खेमों में बिखरा समाजवादी परिवार आखिर दीपावली पर सैफई में एक मंच पर दिखा। त्योहार पर सियासी मनमुटाव भुला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव एक मंच पर दिखे। पूरे परिवार को एक साथ देखकर दीपावली के मौके पर होली जैसा माहौल लगने लगा। इस मौके पर लोक कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर माहौल को और खुशनुमा बना दिया। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि परिवार की बदौलत ही सपा शीर्ष पर पहुंची है। वहीं, शिवपाल सिंह यादव ने भी दोहराया पूरा परिवार एकजुट है। अखिलेश ने चाचा शिवपाल सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
करीब नौ महीने से मुलायम कुनबे में मचे घमासान के बाद गुरुवार को पहली बार लगा कि मुलायम परिवार पहले की तरह एक है। दीपावली पर अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव, प्रधान दर्शन सिंह यादव, चाचा अभयराम, चाचा राजपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुलायम सिंह ने अपने गांव सैफई में दीपावली मनाई।
मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश, शिवपाल, तेजप्रताप, धर्मेंद्र अभिषेक यादव ने एक साथ बैठकर नट समाज के कलाकरों की नौटंकी का आनंद लिया। इस दौरान मुलायम परिवार के इस मिलन में सैफई गांव के प्रधान और मुलायम के अति करीबी दर्शन सिंह यादव भी शामिल हुए। करीब एक घंटे से अधिक वक्त मुलायम परिवार के सदस्य एक साथ नौटंकी का लुत्फ उठाते रहे। इस दौरान व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के अलावा पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति समेत कई दिग्गज शामिल रहे।
रामगोपाल यादव दिखाई नहीं दिए
सैफई में मुलायम सिंह यादव का परिवार एकजुट रहा। एक मंच पर सभी नेता मौजूद दिखे। वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव वहां मौजूद नहीं रहे। हालांकि उनकी और मुलायम सिंह यादव के बीच एक दिन पहले ही लंबी बातचीत हो चुकी है।
नहीं बोले अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी ओर से किसी भी तरह की कोई रायसुमारी करना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि नेता जी के करीबी दर्शन सिंह इतना जरूर कहा कि ‘परिवार पहले से एक था, कुछ गलतफहमी हो गई थी, जिनको नेता जी ने अब पूरी तरह से दूर कर दिया है। यह समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए बहुत बड़ा कदम माना जाएगा’।
अखिलेश की बेटी व अपनी पोती को दुलारते मुलायम सिंह यादव।
समाजवादी पार्टी के नेताओंं को टिकट पाने के लिए देना होगा इंटरव्यू
प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने तीर-कमान निकाल लिए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने कानपुर में चुनावों में कामयाबी पाने के लिए एक नया नियम बनाया है। जिसके तहत टिकट का वितरण साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
सपा में निकाय चुनाव के दावेदारों का 23 को साक्षात्कार होगा। वार्डों में पार्षद पद के लिए दिन में 11 बजे से सभी विधानसभा क्षेत्रों में और महापौर पद के दावेदारों से शाम को पांच बजे पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में सवाल-जवाब हाेंगे। रविवार को चुनाव तैयारी संबंधी बैठक में नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि इंटरव्यू के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होेंने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों के लिए साक्षात्कार का स्थान भी निर्धारित कर दिया गया है। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों के लिए नगर अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पुराना घर फूलवाली गली में होगा। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक इरफान सोलंकी के कैंप कार्यालय रज्बी रोड, गोविंदनगर विधानसभा केएस पैलेस काली मठिया शास्त्रीनगर में, किदवई नगर विधानसभा के लिए लकी ट्रांसपोर्ट कंपनी नौबस्ता बाईपास पर और कैंट विधानसभा के लिए ओरियंटल अपार्टमेंट जाजमऊ में होगा। तैयारी बैठक का संचालन महामंत्री अंबर त्रिवेदी ने किया।





