The woman who came to see the plot in Sector 21C Faridabad after 19 years, got the hotel built
बराबर बनाए रखें अपने प्लॉट/ज़मीन पर नजर: 19 साल बाद सेक्टर-21सी फरीदाबाद मकान देखने पहुंची महिला तो बना मिला होटल, ऐसे हुआ पूरा खेल
मकान खरीदने के बाद महिला पति के साथ दिल्ली में रहने लगी। अब कुछ दिन पहले वह अपने मकान को देखने फरीदाबाद आई थी। उन्होंने देखा कि मकान की जगह पर एक होटल चल रहा है।
दिल्ली निवासी एक महिला ने साल 2003 में सेक्टर-21सी में एक मकान खरीदा और दिल्ली चली गईं। 19 साल बाद जब वह इसे देखने पहुंचीं तो वहां एक होटल बना हुआ मिला। पूछताछ में पता लगा कि किसी ने उनके मकान को अपना बताकर बेच दिया। महिला ने पुलिस को शिकायत देकर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी ने उनकी फर्जी फोटो व हस्ताक्षर के माध्यम से मकान को किसी अन्य के हाथों बेच दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली शकरपुर निवासी रश्मि शर्मा ने पुलिस को बताया वह परिवार समेत दिल्ली में रहती हैं। सेक्टर-21सी में उन्होंने करीब 291 वर्गगज में बना मकान दिल्ली वसंत विहार निवासी एक व्यक्ति से खरीदा था। साल-2003 में मकान का मालिकाना हक पाने के लिए उन्होंने सेक्टर-55 स्थित हाउसिंग बोर्ड में आवेदन किया था।
सके बाद वह पति के साथ दिल्ली में रहने लगी। अब कुछ दिन पहले वह अपने मकान को देखने फरीदाबाद आई थी। उन्होंने देखा कि मकान की जगह पर एक होटल चल रहा है। पूछने पर होटल संचालक ने बताया कि मकान को इंन्दरजीत सिंह सूरी व परणजीत सिंह सूरी नाम के लोगों ने बेच दिया है। आरोप है कि दोनों ने फर्जी तरीके से उसके नाम से फोटो व हस्ताक्षर कर मकान बेचा है। सेक्टर-58 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।





