The condition of the girl injured in the dog attack is critical
हरियाणा के फरीदाबाद में कुत्तों के हमले से घायल बच्ची की तबीयत नाजुक
फरीदाबाद के गांव डिग में कुत्तों ने चार वर्षीय जान्हवी पर हमला कर घायल कर दिया था। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उपचार दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है। उसके शरीर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि, बच्ची का उपचार विशेष डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर अभी उनकी बच्ची की तबीयत में सुधार से साफ इनकार कर रहे हैं। साथ ही जान को खतरा बता रहे हैं। बल्लभगढ़ क्षेत्र के डिग गांव के रहने वाले प्रवीन कुमार ने बताया कि बेटी जान्हवी के साथ ट्रैक्टर से खेतों में 16 जुुलाई को गए थे। वे खेतों में काम करने लगे जबकि बच्ची ट्रैक्टर से उतरकर खेलने लगी। इसी दौरान खेतों में कुत्तों का झुंड इकट्ठा हो गया और बेटी पर हमला कर दिया।
कुछ समय बाद वह वहां पहुंचे तो देखा कि बेटी मौजूद नहीं थी। इसके बाद उन्होंने उसकी आसपास तलाश शुरू कर दी। लड़की बेसुध हालत में लहूलुहान खेतों में पड़ी हुई थी। वहीं, कुत्ते उसको नोचने में लगे हुए थे। वह घायल बेटी को लेकर सर्वोदय अस्पताल पहुंचे। जहां पर उसका 17 दिन उपचार चला लेकिन तबीयत बिगड़ती चली गई। बाद में डॉक्टरों ने अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया।





