Taxi owner hanged himself in Omaxe Height Society Sector 86 Faridabad
ग्रेटर फरीदाबाद की सेक्टर-86 स्थित ओमैक्स हाइट सोसायटी में टैक्सी मालिक ने फांसी लगाकर जान दी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में ओमैक्स हाइट सोसायटी सेक्टर-86 में रहने वाले टैक्सी मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम गौरव है। उसके पास मिले सुसाइड नोट व भाई प्रीतम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
प्रीतम सिंह का कहना है कि उसके भाई गौरव का गढ़ी होडल निवासी सुंदर, देबू व कुणाल नाम के युवकों से दो-ढाई लाख रुपये का लेन-देन था। आरोपित गौरव पर दबाव डाल रहे थे। इससे वह काफी परेशान था। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
आशियाना सोसाइटी में किशोर ने फांसी लगाकर जान दी
फरीदाबाद के सेक्टर-56 स्थित आशियाना सोसाइटी में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतक का नाम अरमान है।
शुक्रवार को उसके पिता नजरुददीन व मां दिल्ली में एक परिजन के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात वापस लौटे तो अरमान उन्हें फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है।





