SRS Directors will be interrogated in jail
जेल में बंद एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल व अन्य निदेशकों से होगी पूछताछ
एसआरएस कंपनी के चेयरमैन अनिल जिदल व निदेशकों राजेश सिगला, नानकचंद तायल, बिशन बंसल, विनोद जिदल पर मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये ठगने व घोटाले के आरोप हैं। धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल व अन्य निदेशकों से कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय का सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) भी पूछताछ करेगा। एसएफआईओ की याचिका पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेबी गुप्ता की अदालत ने पूछताछ की इजाजत दे दी है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी मनी लांड्रिंग के मामले में आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है जबकि सीबीआई भी कई मामलों को खंगाल रही है।
जल्द ही एसएफआईओ की टीम नीमका स्थित जिला जेल में एसआरएस के निदेशकों से पूछताछ करेगी। एसएफआईओ ने अदालत में याचिका दायर कर जेल में बंद एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल, निदेशक नानक चंद तायल, राजेश सिंगला, बिशन बंसल, विनोद जिंदल और देवेंद्र अधाना से कंपनी एक्ट के तहत पूछताछ के लिए इजाजत मांगी थी। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी से पूछताछ की इजाजत दे दी। अदालत ने निर्देश दिया है कि आरोपी धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद हैं। इसलिए पूछताछ नीमका जेल में ही की जाए और उनके बयान दर्ज किए जाएं। एसएफआईओ के अधिकारी किसी भी कार्य दिवस पर और कार्य समय के दौरान पूछताछ कर सकते हैं।
ईडी ने पिछले साल जेल में की थी पूछताछ
रियल एस्टेट सहित ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों के करोड़ों रुपये ठगने के आरोपियों से पिछले साल सितंबर में ईडी ने भी जेल में पूछताछ की थी। अनिल जिंदल सहित अन्य निदेशकों के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामलों की जांच के दौरान पुलिस व प्रवर्तन निदेशालय को जानकारी मिली थी कि आरोपियों ने अवैध रूप से जमा किए गए काले धन को दूसरे तरीके से वैध कर लिया है। इनको देश से बाहर भी भेजकर निवेश किया गया है। इसलिए ईडी ने अदालत से पूछताछ की इजाजत मांगी थी।
फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा टीम ने हरियाणा के रियल्टी सेक्टर की बड़ी कंपनी एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल, विनोद गर्ग उर्फ मामा, विशन बंसल, नानकचंद तायल व देवेंद्र अधाना को 5 अप्रैल, 2018 को दिल्ली के महीपालपुर स्थित होटल से अरेस्ट किया था। इसके बाद अनिल जिंदल के रिश्तेदारों को भी अरेस्ट किया गया।





