Soldier dies due to high current line in Chhibramau Kannauj
कन्नौज: हाईटेंशन लाइन के करंट से सैनिक की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में सबलपुर गांव में शनिवार सुबह घर के पास से निकली हाईटेंशन लाइन टूटने से करंट की चपेट में आकर सीआरपीएफ के सैनिक की मौत हो गई। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली।
बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्राम सबलपुर गांव निवासी दलगंजन सिंह (32) पुत्र विनय कुमार सीआरपीएफ में सैनिक थे।
वह 45 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। शनिवार सुबह वह घर के पास प्लॉट में भैंस बांधकर कर लौट रहे थे। इस दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ऊपर आ गिरा। करंट की चपेट में आने से दलगंजन सिंह की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों को फोन कर आपूर्ति बंद कराई। सूचना पर एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता, सीओ शिव कुमार थापा, प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा और पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि हाईटेंशन लाइन के नीचे लगा सुरक्षा जाल जगह-जगह टूट गया है। कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा, पत्नी को नौकरी और बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
घर में लगा सैनिक को करंट: एक्सईएन
बिजली विभाग के एक्सईएन रवींद्र कुमार सिंह का कहना था कि सैनिक दलगंजन सिंह के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नहीं गिरा। उनको घर में करंट लगने से मौत हुई है।
बहन के लिए लड़का देखने आए थे दलगंजन
किसान विनय कुमार के दलगंजन सिंह के अलावा एक बेटा शिवम व तीन बेटियां नीटू, सीटू, नेहा हैं। दलगंजन छोटी बहन नीटू के लिए लड़का देखने के लिए छुट्टी लेकर आया था। शुक्रवार को वह बुआ के घर मैनपुरी में लड़का देखकर लौटा था।
18 अक्तूबर को उसे ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। वर्ष 2012 में दलगंजन की नौकरी लगी थी और इस समय वह 61 बटालियन श्रीनगर में तैनात थे। वर्ष 2014 में रूबी के साथ हुई शादी हुई थी। चार साल का एक बेटा ओम है।





