Seven rebel BSP MLAs meeting Akhilesh Yadav
लखनऊ: बसपा के 7 बागी विधायकों ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, कर सकते हैं समाजवादी पार्टी ज्वाइन
Rajya Sabha Election: बसपा (BSP) के राज्यसभा प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर अपना नाम वापस लेने वाले 5 बागी विधायक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिलने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. सभी की बंद कमरे में मुलाक़ात हुई.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मास्टरस्ट्रोक से बैकफुट पर आई बसपा (BSP) को एक और झटका लग सकता है. बसपा के राज्यसभा प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर अपना नाम वापस लेने वाले 5 बागी विधायकों के साथ एक और विधायक सुषमा पटेल ने अखिलेश यादव से मिलने सपा कार्यालय पहुंचे. सभी की बंद कमरे में मुलाक़ात हुई. कहा जा रहा है कि बसपा के पांचों विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल टूट के कगार पर पहुंची बसपा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम अपना नाम वापस ले सकते हैं.
सपा से टिकट चाहते हैं बागी विधायक
बागी विधायक असलम चौधरी, असलम राइनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और गोविंद जाटव ने मंगलवार को भी अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी. बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी ने कल ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. इस घटनाक्रम को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहला मास्टर स्ट्रोक भी कहा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी पांचों बागी विधायक समाजवादी पार्टी से टिकट चाहते हैं. यह भी सूचना आ रही है कि एक दो और विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं.
अखिलेश ने खेला मास्टरस्ट्रोक
एमएलसी उदयवीर सिंह ने जब मंगलवार को इन पांचों विधायक की मुलाक़ात अखिलेश यादव से करवाई तभी इस नाटकीय घटनाक्रम की पटकथा लिख दी गई. सपा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आखिरी वक्त में प्रकाश बजाज का नामांकन करवा दिया. इसके बाद एक सीट के लिए मतदान तय माना जा रहा था. लेकिन आज जैसे ही बसपा के पांच विधायकों ने प्रस्तावक के तौर पर अपना नाम वापस लिया तो सारा खेल ही बिगड़ गया. अब राज्यसभा चुनाव में प्रकाश बजाज की जीत तय मानी जा रही है.
आजमगढ़ के सगड़ी से MLA वंदना सिंह भी सपा खेमे में
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बगावत जोरों पर दिखाई दे रही है. ताजा खबर ये है कि कुछ ही घंटे के अंदर बसपा से 7 विधायक बागी हो चुके हैं. सातवीं बागी विधायक के रूप में वंदना सिंह का नाम जुड़ा है. ये आजमगढ़ के सगड़ी से बसपा विधायक हैं. बताया जा रहा है कि वंदना सिंह जल्द ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकती हैं.
बता दें आज सुबह बसपा प्रत्याशी के 5 प्रस्तावक विधायकों असलम राइनी, असलम अली, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और हरगोविंद भार्गव ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद ये विधायक सीधे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां इनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लंबी बातचीत हुई. इस दौरान कुछ विधायकों ने सपा में शामिल होने और भविष्य में टिकट मिलने की अपनी मंशा जाहिर की. इसके बाद बसपा की एक और विधायक सुषमा पटेल भी बगावत कर गईं और सपा के खेमे में नजर आईं. अब आजमगढ़ की सगड़ी से बसपा विधायक वंदना सिंह का नाम जुड़ने से बागियों की संख्या 7 हो गई है.
सपा में हर किसी का स्वागत है: उदयवीर सिंह
उधर इस पूरे घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रकाश बजाज निर्दल प्रत्याशी का सपोर्ट किया है. अगर कुछ दूसरी पार्टी के विधायक भी सपोर्ट करने चाह रहे हैं तो उनका स्वागत है. कुल 7 विधायकों ने सपा अध्यक्ष से मुलाकात की है. बसपा विधायकों के भविष्य पर पूछे गए सवाल पर उदयवीर बोले कि विधायकों की मर्जी पर है कि वह किस पार्टी में जाने का निर्णय लेंगे. समाजवादी पार्टी में हर किसी का स्वागत है.





