Seeing the death of people made their luxury car an ambulance giving free service
ग्रेटर फरीदाबाद में लोगों की मौत देख अपनी लग्जरी कार को बना डाला एंबुलेंस, दे रहे फ्री सेवा
अपनी लग्जरी कार में बनाई इस एंबुलेंस में उनके द्वारा आक्सीजन सिंलिडर भी लगवाया गया है, ताकि आक्सीजन की जरूरत पड़ने पर मरीज को दिक्कत न हो। इस लग्जरी कार में बनाई एंबुलेंस के माध्यम से कर्मवीर व सोसाइटी के करीब काफी लोगों को अस्पताल ले जाकर स्वास्थ्य लाभ दिलवा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण को देख जहां लोग एक-दूसरे से दूर भाग रहे हैं, वहीं ग्रेटर फरीदाबाद में बीपीटीपी के पार्क फ्लोर दो सोसाइटी के कर्मवीर सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों को सहायता देने के लिए अपनी लग्जरी कार को ही एंबुलेंस बना डाला है। इस एंबुलेंस के द्वारा वे लोगों को कोरोना संक्रमण होने पर फ्री में उपलब्ध कराते हैं। उनकी यह एंबुलेंस 24 घंटे लोगों के लिए उपलब्ध है।
अपनी लग्जरी कार में बनाई इस एंबुलेंस में उनके द्वारा आक्सीजन सिंलिडर भी लगवाया गया है, ताकि आक्सीजन की जरूरत पड़ने पर मरीज को दिक्कत न हो। इस लग्जरी कार में बनाई एंबुलेंस के माध्यम से कर्मवीर व सोसाइटी के करीब काफी लोगों को अस्पताल ले जाकर स्वास्थ्य लाभ दिलवा चुके हैं। उनका मकसद केवल कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलवाकर उनकी जान बचाना है। उनके इस कार्य की चारों तरफ सराहना हो रही है।
स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने पर हुई थी लोगों की मौत
बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2 में सतेंद्र शर्मा (58) कोरोना संक्रमित थे। सोसाइटी के लोगों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलीं, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। इसी तरह से हिमाचल निवासी सुरेद्र सूरी (33) की संक्रमण के कारण मौत हो गई। उन्हें भी आक्सीजन नहीं मिली थी। इन दो लोगों की मौत को देखने के बाद कर्मवीर का मन काफी दुखी हुआ, तो लोगों के साथ मिलकर उन्होंने अपनी लग्जरी कार को एंबुलेंस बना दिया।
अन्य सोसाइटी के लोगों को भी एंबुलेंस की सेवा फ्री देंगे
अब वे अपने साथियों रमेश गुलिया, राजीव भारद्वाज, अमित गौतम, संतोष सूर्या, परेश शर्मा, संदीप गुप्ता, नीलेश जायसवाल, जगन रेड्डी, सुमित कंबोज के साथ मिलकर फ्री में आक्सीजन वाली एंबुलेंस उपलब्ध करा रहे हैं। उनका कहना है कि उनके प्रयासों से किसी की जान बच जाए, उनके लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती है। अपनी सोसाइटी के अलावा नहर पार स्थित अन्य सोसाइटी के लोगों को भी एंबुलेंस की सेवा फ्री देंगे।





