Second Death due to Coronavirus in Old Faridabad Haryana
हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद में कोरोना से दूसरी मौत, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 75
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण से जिले में दूसरी मौत का मामला सामने आया है। हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को राज्य में 75 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 517 हो गई है। वहीं राज्य में अभी तक 06 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 254 लोग अभी तक इलाज के बाद इस बीमारी से ठीक होकर हॉस्पिटल से घर जा चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 257 एक्टिव पेशेंटे हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
फरीदाबाद में कोरोना से दूसरी मौत
वहीं हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सोमवार को कोरोना से दूसरी मौत हो गई। डॉक्टर संजीव ने इस बात की पुष्टि की है। ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पीजिटिव पाए गए थे। वे सेक्टर 16 के एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर मे बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। तबीयत खराब होने की वजह से दो मई को सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद इनके सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार सुबह ही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित की रिपोर्ट जारी की थी। निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने के बाद दोपहर को उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले सेक्टर 88 के एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं शा की बुलेटिन के मुताबिक जिले में 75 कोरोना पोजिटिव हो चुके हैं।
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 75
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसमें से एक की संक्रमण के कारण दोपहर को ही मौत हो गई, जबकि मूलरूप से पलवल निवासी बीके अस्पताल के एक सफाई कर्मी को भी इस सूची में शामिल किया गया। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। बीके अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी में संक्रमण की पुष्टि रविवार को ही हो चुकी थी। मूलरूप से पलवल निवासी कर्मचारी को लेकर पिछले 24 घंटे पलवल और फरीदाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में खींचातानी रही। आखिरकार सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति को अपने संक्रमितों में शामिल किया। पहले उक्त मरीज को पलवल की सूची में दिखाया गया था।
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 517
दूसरी तरफ हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को राज्य में 75 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 517 हो गई है। वहीं राज्य में अभी तक 06 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 254 लोग अभी तक इलाज के बाद इस बीमारी से ठीक होकर होस्पिटल से घर जा चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 257 एक्टिव पेशेंटे हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
देश में 42836 कोरोना मरीज
वहीं देश कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार (4 मई) को बढ़कर 42,836 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1389 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 29,685 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2573 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 692 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 11762 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।