Schools will not be able to make fees in lockdown
लॉकडाउन तक फरीदाबाद में फीस के लिए स्कूल नहीं बना सकेंगे दबाव
कोरोना वायरस के चलते बंद चल रहे निजी स्कूल संचालक अब अभिभावकों पर बच्चों के दाखिले की फीस जमा करने का दबाव नहीं बना पाएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार देर शाम जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर फीस भुगतान का दबाव नहीं बना पाए। ऐसा नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावक एकता मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बीच निजी स्कूल प्रबंधनों ने सरकारी निर्देशों को ताक पर रखकर एसएमएस के जरिए नए सत्र की फीस भुगतान के लिए नोटिस भेजने शुरू कर दिए। न देने पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना भी लगाने की बात लिखी है। इस पर अभिभावक एकता मंच ने शुक्रवार को नोटिस की कॉपी सीबीएसई के चेयरमैन, शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक हरियाणा को भेजकर ऐसे स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और उनकी मान्यता रद्द करने की मांग की थी।
इस पर शिक्षा निदेशालय ने ऐसे स्कूलों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा ने बताया कि निदेशालय का स्पष्ट आदेश है कि कोई भी स्कूल फीस के मामले में अभिभावकों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाएगा। इन आदेशों के बारे में स्कूल संचालकों को सूचित कर दिया गया है। स्कूल खुलने के बाद ही शुल्क लेने की कोई कार्रवाई की जाएगी।





