Sarpanch sacked for misappropriation of government money
पैसों की हेराफेरी करने के आरोप में सरपंच बर्खास्त
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में गांव के विकास कार्य के लिए आए सरकारी पैसे की लेनदेन में गड़बड़ी मिलने पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने पाली गांव के सरपंच सुंदर को बर्खास्त कर दिया है। उपायुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच होने तक खंड विकास अधिकारी को गांव के विकास कार्य संभालेंगे।
24 जुलाई को खंड विकास अधिकारी ने जिला उपायुक्त को सूचना दी थी कि गांव पाली के सरपंच सुंदर ने 21,600 रुपये खर्च कर दिए। इसका कोई हिसाब नहीं है। इसके बाद 17 नवंबर को जिला उपायुक्त ने सरपंच को जांच के लिए कार्यालय में हाजिर होने का आदेश दिया। उपायुक्त की पूछताछ में सरपंच कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके अलावा एक ठेकेदार के खाते में बिना वर्क ऑर्डर के पैसे ट्रांसफर करने का भी मामला सामने आया। इसके बाद जिला उपायुक्त ने सरपंच को बर्खास्त करते हुए जांच के आदेश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को गांव पाली के विकास कार्य देखने का जिम्मा दिया है। इसके साथ ही उपमंडल अधिकारी बड़खल को पूरे मामले पर नजर रखने के लिए कहा है।





