Samajwadi Party Spokesperson Pankhuri Pathak filled a complaint against UPPCL employee Pankaj Shukla

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को ट्विटर पर रेप की धमकी, सोशल मीडिया में उबाल और दिल्ली पुलिस को दी शिकायत
अब महिलाएं सोशल मीडिया पर भी सुरक्षित नहीं है। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को एक शख्स ने ट्वीट कर रेप की बात कही। इसके बाद पंखुड़ी पाठक ने उस युवक की प्रोफाइल और धमकी के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डाल दिए।
पंकज शुक्ला नाम के इस शख्स ने अपनी प्रोफाइल में यूपीपीसीएल का कर्मचारी लिख रखा है। फोटो में दिख रहा है कि पंकज ने लिखा है, ‘बलात्कार तो तुम्हारा भी होना चाहिए, तुम बच कैसे गईं’
दिल्ली पुलिस को दी शिकायत
इसके बाद उन्होंने यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्य सचिव, सीएम ऑफिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट किया। साथ ही लिखा कि मुझे ऑनलाइन धमकी दी गई है कि मेरा भी रेप हो जाएगा। लेकिन ख़बर लिखे जाने तक पाठक के ट्वीट पर इनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
अब पंखुड़ी पाठक ने इस मामले में दिल्ली के मायापुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें घटना की पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही आरोपी का मोबाइल नंबर पर लिखा है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के वक्त पंखुड़ी पाठक काफी चर्चा में रही थीं। एसपी प्रवक्ता होने की वजह से वह टीवी में होने वाली बहस के पैनल में रहती थीं।
वहीं पंखुड़ी पाठक के मामले में नोएडा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।





