Blog

Samajwadi Party leader Uma Shankar Chowdhary
Bureau | July 24, 2017 | 0 Comments

Samajwadi Party Leader Suffers Heart Attack At Meeting With Akhilesh Yadav, Dies

Samajwadi Party leader Uma Shankar Chowdhary
Samajwadi Party leader Uma Shankar Chowdhary

A senior Samajwadi Party leader Uma Shankar Chowdhary passed away after suffering a massive heart attack on Saturday during a meeting being chaired by party president Akhilesh Yadav at the party office.

As he complained of cardiac distress, he was rushed to the Civil hospital but he collapsed.

Former Chief Minister Akhilesh Yadav and some former ministers visited the hospital as soon as they heard of Mr Chowdhary’s death.

Akhilesh Yadav said the death of such a dedicated party leader was a great loss to the socialist movement.

Senior leaders Ahmad Hasan, Rajendra Chowdhary and many others condoled the sudden death of Mr Chowdhary.

सीएम नौकरशाही पर आरोप लगाकर सरकार की निष्क्रियता छुपा नहीं सकते: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को सशक्त बनाने के साथ पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार और जनसंपर्क का कार्यक्रम जोरशोर से चलाएं.

अन्याय का विरोध करें और पीड़ितों की मदद करें. उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता क्यों है? इसका जवाब भाजपा सरकार को देना ही होगा.

नौकरशाही पर विकास कार्यो में बाधक बनने की बात कर सीएम अपनी सरकार की निष्क्रियता को छुपा नहीं सकते हैं. बीजेपी नेताओं द्वारा बयानबाजी के बाद बहानेबाजी अपनाने से जनता को बहकाना अब संभव नहीं हैं.

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार में विकास की दृष्टि और संकल्प शक्ति भी थी. लाखों को रोजगार समाजवादी सरकार में ही मिला था. बुंदेलखंड में राहत और विकास के कार्य उनकी सरकार के कार्यकाल में ही हुए थे. किसानो, गरीबों, नौजवानों और अल्पसंख्यकों के हित में तमाम योजनाएं लागू की गईं. महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान मिला.

बीजेपी राज में गरीबों की पेंशन बंद हो गई है. अपराध बढ़े हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं और अल्पसंख्यक आतंकित हैं. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया विधान भवन के सेन्ट्रल हाॅल में विपक्षी समानातंर सदन की कार्यवाही के बाद कई विधायकों एवं पूर्व मंत्रियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की.

अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरें कार्यकर्ता: अखिलेश

कानून व्यवस्था पर भाजपा सरकार की घेरेबंदी करने में जुटी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे भाजपा के अन्याय के विरोध में सड़क पर उतरें। पीडि़तों की मदद करें। सपा की नीतियां गांव-गांव ले जाने का प्रयास करें।अखिलेश सपा कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कहा कि भाजपा सरकार को यह जवाब देना ही होगा कि जनहित के कार्य क्यों नहीं हो रहे हैं। नौकरशाहों पर इल्जाम लगाकर मुख्यमंत्री अपनी सरकार की निष्क्रियता छुपा नहीं सकते हैं। जनता को बहकाना अब संभव नही हैं। यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार में विकास की दृष्टि भी थी और संकल्प शक्ति भी। युवकों को समाजवादी सरकार में रोजगार मिला। बुंदेलखंड में राहत और विकास कार्य उनकी सरकार में हुए।

किसानो, गरीबों, नौजवानों और अल्पसंख्यकों के हित में ढेरों योजनाएं लागू की गईं। महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान मिला। भाजपा राज में गरीबों की पेंशन बंद हो गई है। अपराध बढ़े हैं। महिलाएं असुरक्षित हैं। अल्पसंख्यक आतंकित हैं। मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि विधान भवन के सेंट्रल हाल में विपक्षी समानांतर कार्यवाही के बाद कई विधायकों एवं पूर्व मंत्रियों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इलाहाबाद विश्विद्यालय के छात्र नेताओं के एक दल ने मुलाकात की और कहा कि नौजवानों को उन पर पूरा भरोसा है।

यादव से पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों के प्रतिनिधि भी भेंट करने आए थे। रामकोला (कुशीनगर) 1992 आंदोलन के किसान नेता रामनिवास यादव ने किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा किया। उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप रावत एवं कर्नाटक, मध्य प्रदेश के नेताओं ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की।

Bureau

musingindia.com is a leading company in Hindi / English online space. musingindia.com is a leading company in Hindi/English online space. Launched in 2013, musingindia.com is the fastest growing Hindi/English news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, musingindia.com gets 10,000 Unique Visitors every month.

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published.