Samajwadi Party declared Kirti Kaul as candidate for Vidhan Parishad bypoll
Vidhan Parishad: समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव में कीर्ति कोल को बनाया प्रत्याशी, एक अगस्त को करेंगी नामांकन
समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए कीर्ति कोल को उम्मीदवार घोषित किया है। वह आदिवासी समाज से आती हैं।
आगामी उत्तर प्रदेश विधानपरिषद उपचुनाव (Uttar Pradesh Legislative Council by-election) में श्रीमती कीर्ति कोल जी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की अधिकृत उम्मीदवार होंगी. कीर्ति मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से सपा की प्रत्याशी रह चुकीं हैं और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं. श्रीमति कोल एक अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.
समाजवादी पार्टी ने दलित कार्ड खेलते हुए UP के दो विधान परिषद सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारा है। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए जानकारी दी गई कि 1 अगस्त को कीर्ति कोल विधान परिषद के लिए नामांकन करेंगी। मिर्जापुर के छानवे विधानसभा से प्रत्याशी रहीं कीर्ति कोल को उम्मीदवार बनाकर समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव जैसा कार्ड खेला है।





