Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav visits Unnao today

समाजवादी पार्टी छोड कर जाने वालों के लिए अखिलेश का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी छोड कर जाने वाले नेताओं के साथ-साथ अन्य लोगों के पार्टी से बाहर जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा वे नेताओं के यूं पार्टी छोड़कर जाने को लेकर जरा भी चिंचित नहीं हैं।
उन्नाव में आज पार्टी के दिवंगत नेता उमाशंकर चौधरी की तेरहवीं में शामिल होने पुरवा तहसील क्षेत्र के गांव नवाब पहुंचे। यहां उनके घर पर अखिलेश ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के बाद परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।

इसके बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि हमारी पार्टी के कुछ विधान परिषद सदस्य पार्टी छोड़कर चले गए हैं। इस बात की हमको जरा भी चिंता नहीं है। जिनको जाना है, उनको कोई भी रोक नहीं पाएगा। यह तो उनकी फितरत है। पहले भी कहीं और थे।
समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अब फिर छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी की नई पौध तैयार हो रही है। यह नई पौध जल्दी ही अपने तेवर व कलेवर में होगी। अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनकी पार्टी भविष्य में अधिक मजबूत होती जाएगी।
अखिलेश यादव ने इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जनता का विश्वास और भरोसा तोड़ा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुए आंदोलन में मरने वाले शिक्षामित्रों के परिवार के लोगों को प्रदेश सरकार से 50-50 लाख रुपए देने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी आज उन्नाव में
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का आज लखनऊ से उन्नाव की यात्रा के दौरान, जहां वे पार्टी के जुझारू नेता श्री उमाशंकर चौधरी के गांव अटवा नवांय में शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त करने गए थे।

स्थानीय लोगों ने जगह-जगह रोक कर भव्य स्वागत किया। नौजवानों ने उनके लिए जोरदार नारे लगाए। किसान भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्र की कार से यात्रा के दौरान श्री अखिलेश यादव के साथ पूर्वमंत्री श्री राजेंद्र चैधरी थे। उनके साथ चर्चा में समाजवादी सरकार के विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। आजादी के 70 वर्षों में खेती और किसानों के हित में ईमानदारी से प्रयास नहीं हुए हैं। प्रदेश में समाजवादी सरकार ने बजट की 75 प्रतिशत राशि कृषि क्षेत्र के लिए रखकर एक विनम्र प्रयास किया था। उन्होंने कहा गांवों की रौनक लौटनी चाहिए।

मोहनलालगंज से आगे बढ़ते हुए श्री अखिलेश यादव को जगह जगह स्वागत कर्Ÿााओं की भीड़ मिली। भवानीखेड़ा की बेटियों ने, जो साइकिल से स्कूल से पढ़कर लौट रही थी, जब अखिलेश जी को पास से देखा तो उनकी प्रसन्नता की सीमा नहीं रही। अखिलेश जी ने श्री चैधरी से कहा कि अभी भी इन छात्राओं के लिए बहुत कुछ करना बाकी रह गया है। सिसेंडी में सड़क किनारे एक भव्य मंदिर की कलात्मकता से प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि पुराने मंदिरो का संरक्षण एवं जीर्णोद्धार होना चाहिए। इन दर्शनीय स्थलों को देखकर आस्था भी पैदा होती है।
मौरावां रोड पर चलते हुए अखिलेश जी को खेतों की हरियाली बहुत अच्छी लगी। सड़क के किनारे बबूल के पेड़ भी लगे थे। पूर्व मुख्यमंत्री की चिंता तब किसानों के प्रति पुनः छलक पड़ी। उन्होंने किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य कैसे मिलेगा का सवाल उठाया और कहा कि फसल उत्पादन लागत में भाजपा ने 50 प्रतिशत अतिरिक्त का जो वादा किया था उसका क्या हुआ ? डा0 स्वामीनाथन की सिफारिशें अब तक लागू नहीं हो पाई हैं।

श्री अखिलेश यादव का चिंतन रास्ते भर बराबर चल रहा था। इस बीच गांव का एक किसान बैलगाड़ी लेकर आता दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि भारत के किसान भाजपा नेताओं के डिजिटल इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहा है। किसानों के हित में अगर अच्छी नीति बन जाए तो किसानों के चेहरे पर भी रौनक दिखाई देने लगेगी।

फिर आज की राजनीति पर श्री अखिलेश यादव का ध्यान चला गया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपराध बोध से ग्रस्त पार्टी है। वह जनता के बीच जाने से घबराई हुई है। भाजपा सरकार अभी तक जनहित का कोई उल्लेखनीय काम नहीं कर पाई है। उसके वादे सिर्फ वादे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा संकट तो नेतृत्व की साख पर विश्वसनीयता का है। वादाखिलाफी भ्रष्टाचार है।
यात्रा के रास्ते में कई जगह यूपी 100 की गाड़ियां भी दिखाई दीं। इनकी शुरूआत श्री अखिलेश यादव ने की थी जिसकी प्रशंसा देष भर में हुई थी लेकिन आज भाजपा की सरकार ने इसे बदनाम और बर्बाद कर दिया है। जब मुख्यमंत्री जी ही इसके बड़े आलोचक और विरोधी हों तो फिर कोई क्या कर सकेगा।

पुरवा में स्व0 उमाशंकर चौधरी के आवास पर पुरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री योगेंद्र द्विवेदी ने भी श्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और बताया कि समाजवादी सरकार में इस क्षेत्र का जितना विकास हुआ है उतना 50 वर्षों में नहीं हुआ। सड़कें इंटरलाकिंग से बनी हैं। यहां आस पास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में जुटे थे।
लखनऊ से उन्नाव तक की यात्रा के दौरान श्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता कदम-कदम पर दिखाई दी। मोहनलालगंज में तहसील के सामने श्री अमरपाल सिंह के नेतृत्व में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। रानीखेड़ा में प्रधान लवकुश ने और सिसेंड़ी में कुलदीप यादव ने स्थानीय कार्यकर्Ÿााओं और ग्रामीणों की भारी तादाद के साथ श्री अखिलेश यादव का स्वागत किया। रास्ते भर दुकानदारों, किसानों, एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अखिलेश जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देखा और अभिनंदन किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज उन्नाव जनपद में ग्राम अटवा नवांय, थाना पुरवा में जाकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री उमाशंकर चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने श्री चैधरी के शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है। ज्ञातव्य है कि 22 जुलाई 2017 को श्री उमाशंकर चौधरी का लखनऊ में हार्ट अटेक से दुखद निधन हो गया था।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, पूर्वमंत्री श्री राजेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष श्री अनवार अहमद सहित श्री एसआरएस यादव, श्री सुनील यादव साजन, श्री रामवृक्ष यादव, डा0 राजपाल कश्यप, (सभी विधायक), वार्शफ हुसेन, टीलेवाली मस्जिद के छोटे इमाम, श्री अरूण शंकर शुक्ला, श्री विजय यादव, श्री अतुल प्रधान तथा श्री रामसिंह पटेल, श्री राम लाल अकेला, उदयराज यादव (पूर्व विधायक) एवं पुरवां नगर पंचायत के चेयरमेन श्री योगेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त रामसागर यादव, मुनीर अहमद, जमीर उल्ला खां, मनीषा दीपक, राजेश यादव, सी.के. त्रिपाठी, संजय सविता विद्यार्थी, जयसिंह जयंत, अजेंद्र अवस्थी पंकज, सेवक लाल, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो0 एबाद, एवं छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव‘, विवेक सिंह एवं शिव बहादुर (ब्लाक प्रमुख) हाजी इमरान एवं शिव कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर भारी संख्या में आस पास के गांव के लोग भी उपस्थित थे।





