Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav tested Covid 19 Positive
Big News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में इलाज शुरू
Akhilesh Yadav Corona Positive: पिछले दिनों अखिलेश यादव ने निरंजनी अखाड़े के महंत नरेंद्र गिरी से मुलाक़ात की थी. नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. इसके बाद वह होम आइसोलेशन में हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है. अखिलेश यादव ने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है. गौरतलब है कि मंगलवार को ही अखिलेश यादव ने कोरोना टेस्ट करवाया था. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस भी की थी.
अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है.’
अखिलेश यादव को कोई लक्षण नहीं
बता दें कि अखिलेश यादव को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रेसक्राइब्ड दवाएं और आयुर्वेदिक उपचार ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण के लक्षण न होने के बाद भी उन्हें 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा करना होगा.
कोरोना संक्रमित महंत नरेंद्र गिरी से की थी मुलाकात
बता दें कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने निरंजनी अखाड़े के महंत नरेंद्र गिरी से मुलाक़ात की थी. महंत नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है. महंत नरेंद्र गिरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को अखिलेश यादव ने अपनी जांच करवाई थी.
तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने 18 हजार का आंकड़ा पार कर लिया
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने 18 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार को रिकॉर्ड 18021 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, 85 मरीजों की मौत भी हुई है। तेजी से फैलते संक्रमण ने सीएम कार्यालय को भी चपेट में ले लिया है।
मुख्यमंत्री के करीबी अफसरों अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, विशेष सचिव अमित कुमार सिंह, ओएसडी अभिषेक कौशिक के अलावा एक निजी सचिव व एक निजी सहायक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अब वे सभी काम वर्चुअली कर रहे हैं।
संक्रमण के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच जाने से शासन में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले तीन अफसरों के साथ निजी सचिव जयशंकर व निजी सहायक प्रताप के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर उनके सरकारी आवास तक सतर्कता बरती जा रही है। शासन व सरकार में बेहद अहम जिम्मेदारी निभाने वाले कई अन्य अफसर भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
अखिलेश बनाएंगे बाबा साहेब वाहिनी
अखिलेश यादव ने बकायदा बाबा साहेब वाहिनी बनाने की घोषणा कर दी है.





