Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav announced manifesto

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में यूपी के लिए घोषणापत्र जारी किया।
अखिलेश बीच-बीच में मुलायम सिंह को याद भी करते रहे और कई बार नेताजी का आशीर्वाद होने का जिक्र भी किया।
घोषणा से पहले अखिलेश ने कहा, जो घोषणापत्र 2012 में नेता जी और वरिष्ट नेताओं ने रखा था उसे समाजवादी पार्टी ने पूरा किया। अखिलेश ने कहा, संकल्प के साथ घोषणापत्र रख रहा हूं कि इसे पूरा करूंगा।
लैपटॉप, कन्या विद्याधन, लोहिया आवास, पूर्वांचल एक्प्रेस वे, 102, 108 एंबुलेंस 1090 वुमन पावरलाइन, यूपी 100, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास, जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे।

सभी विधानसभाओं की समस्याओं का रोडमैप बनाकर समस्याएं दूर की जाएंगे। समाजवादी किसानकोष जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कैशलैस इकोनॉमी और फोन बैंकिंग को लैपटॉप योजना आगे बढ़ाएगी। पढ़ाई में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन। 1 करोड़ लोगों को 1000 रुपये मासिक समाजवादी पेंशन मिलेगी। अत्यंत गरीब लोगों को निशुल्क गेहूं और चावल मिलेगा। मजदूरों के लिए विशेष योजना लागू होगी। गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर दिया जाएगा।
अल्प संख्यकों के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए विशेष योजनाएं। कारीगरी और जरदोजी को डिजाइनिंग से जोड़ने का काम किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्डएज होम बनेंगे। बुनकरों के लिए पेंशन की व्यवस्था। युवाओं के लिए स्टार्टअप प्रोग्राम, एक्सप्रेस वे के किनारे स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनेंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और रोडवेज बस में किराए पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। मजदूरों के लिए रियायती दर पर मिडडे मील, आईजीसीएल की भांति दूसरे लीगों को प्रोत्साहन और समाजवादी स्पोर्ट्स स्कूलों की स्थापना

अखिलेश ने कहा, नेताजी के आशीर्वाद से सबसे कम समय में सीएम बना। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे बनाए हुए एक्सप्रेसवे पर एक बार चलेगा वो अपने आप ही साइकिल का बटन दबाने के लिए मजबूर हो जाएगा।
अखिलेश ने बताया कि मैं एक प्राइमरी स्कूल में गया, ज्यादा से ज्यादा 9 बच्चे थे वहां। सभी बच्चों को पता था वहां मेला चल रहा है। मैंने बच्चों 500-500 रुपये दिए। अब उस स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ गई और सब मुख्यमंत्री का इंतजार करते हैं।
रायबरेली के स्कूल के बच्चों से पूछा कि मुझे पहचानते हो तो बच्चा बोला, हां आप राहुल गांधी हो।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की घोषणा आज हो गई। दोनों दलों ने विधानसभा का चुनाव मिलकर लडऩे का संयुक्त एलान किया। गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी 289 व कांग्रेस 105 सीटें पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम व कांग्रेस के राजबब्बर ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन का एलान करते हुए कहा कि पंथनिरेपक्ष राजनीति की मजबूती व अखिलेश यादव के विकास कार्यो को रफ्तार देने के लिए दोनों दल एक मंच पर आये है। दोनों दल सामाजिक न्याय के सिद्धांत के पक्षधर है। इससे गठबंधन परवान चढ़ाने में आसानी हुई है।
Today’s manifesto takes forward the path of development we have done so far. It further empowers the farmers, youth and the women of UP.





