Saifai PGI is giving relief to Corona Patients
इटावा के सैफई पीजीआई में 20 कोरोना मरीजों पर सफल रहा परीक्षण
सैफई गांव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव तथा उनके पुत्र अखिलेश यादव का घर है. समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव तथा मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के लोग अब भी इस गांव में बसे हुए हैं. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान ही हुई थी
उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से तैयार की गई आयुर्वेदिक दवा राज निर्वाण बूटी (आरएनबी) करोना के मरीजों को राहत दे रही है। कुलपति प्रो. डॉ. राजकुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में भर्ती 20 मरीजों पर इस बूटी के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।
इसके परिणामों पर पायलट स्टडी भी की जा रही है। जल्द ही इसे देश के सामने लाएंगे। प्रो. डॉ. राजकुमार ने बताया कि यह दवा 12 आयुर्वेदिक मिश्रणों से तैयार हुई है। कोरोना मरीजों पर रिसर्च के प्रोटोकॉलों का अनुपालन कर इसे आजमाया गया है।
कोरोना के मामले आने के साथ ही विश्वविद्यालय ने इसपर रिसर्च करनी शुरू कर दी थी। हमने सबसे पहले यह देखा कि कोरोना शरीर के किन-किन हिस्सों पर पहले अटैक करता है। जिसकी वजह से कोविड मरीज की मृत्यु भी हो सकती है। इसके बाद प्राचीन चिकित्सा की उन दवाओं को छांटा गया जो इस सिस्टम के लिए कारगर हैं।
फिर इन प्राचीन दवाओं पर आधुनिक चिकित्सा में हुए शोधों का अध्ययन किया गया। महत्वपूर्ण रिसर्च के लिए विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्यों की मदद भी ली गई। फिर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 103 मरीजों में से 20 मरीजों का चयन किया गया। जिनमें कोरोना के अधिक लक्षण थे।
इथिकल क्लियरेंस लेने के बाद इन मरीजों पर रिसर्च क्लीनिकल ट्रायल डॉक्यूमेंट्री प्रूफ के साथ शुरू किया गया। राज निर्वाण बूटी के मरीजों पर सकारात्मक परिणाम भी आ गए। सभी मरीज पांच से सात दिनों में ठीक होने लगे।
राज निर्वाण बूटी की 125 मिली ग्राम मात्रा पांच मिलीग्राम शहद के साथ दी जाती है। प्रो. राजकुमार ने बताया कि इस ट्रायल को आगे भी 20 अन्य करोना पॉजिटिव मरीजों पर किया जा रहा है। यदि यह ट्रायल भी सफल रहा तो यह माना जाएगा कि भारत ने कोरोना का ट्रीटमेंट खोज लिया है।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (अंग्रेजी: Uttar Pradesh University of Medical Sciences) (पूर्व में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान), सैफई (इटावा) में उत्तर प्रदेश सरकार के विधेयक 15, वर्ष 2016 द्वारा स्थापित एक विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के आधीन मेडिकल कॉलेज, स्नातकोत्तर डेन्टल काॅलेज, पैरामैडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज चल रहे हैं साथ में 850 बिस्तर वाला मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, ट्रामा एवं बर्न सेंटर भी कार्यरत है।
सैफई गांव में स्कूल और कॉलेज
- फार्मेसी कालेज सैफई, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इकलौता सरकारी फार्मेसी कालेज।
- चौधरी चरण सिंह पी॰जी॰ कालेज, हैंवरा(सैफई), इटावा या चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज मे विज्ञान, कला, वाणिज्य, कंप्यूटर, प्रबंधन, शिक्षा और शारीरिक शिक्षा संकायों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। यह कॉलेज सैफई विकास खंड के हेंवरा गाँव मे स्थित है जो सैफई गाँव का पड़ोसी गाँव है। यह कॉलेज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (पूर्व में कानपुर विश्वविद्यालय) से संबद्ध है।
- मेजर ध्यान चन्द स्पोर्ट्स कालेज, सैफई की स्थापना शासन द्वारा वर्ष 2014-15 मे सैफई (इटावा)की गयी है| आवासीय संख्या होने के कारण इसका समस्त भार शासन द्वारा वहन किया जाता है। इस कालेज में बालक वर्ग मे क्रिकेट, फुटबाल, हाकी, कुश्ती, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, तैराकी, एवं कबड्डी खेलों में प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में कक्षा06 से 12 तक शिक्षण की व्यवस्था की गयी है। स्पोर्टस कालेज, सैफई मे कुल 560 प्रशिक्षार्थियों की संख्या निर्धारित है| वर्तमान वर्ष मे 74 प्रशिक्षार्थी अध्ययनरत है|
- एस॰एस॰ मेमोरियल एजुकेशनल एकेडमी, सैफई मे स्थित एक निजी बीटीसी कॉलेज है। 2012 मे इस्थापित इस कॉलेज मे हर साल 50 छात्र बीटीसी की पढ़ाई के लिए दाखिला लेते है।
- चौधरी चरण सिंह विधि महाविद्यालय, हैंवरा-सैफई, इटावा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (पूर्व में कानपुर विश्वविद्यालय) से संबद्ध एक विधि महाविद्यालय है।
- एस॰ एस॰ मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, सैफई, इटावा एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है। यह स्कूल सीबीएसई, नई दिल्ली से संबद्ध है और एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तके यहाँ छठी कक्षा से पढ़ाई जाती है।
- अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज, सैफई, जिला इटावा, उत्तर प्रदेश में स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित राजकीय इंटर कॉलेज है जिसकी स्थापना 1997 मे हुई थी।
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैफई, जिला इटावा, उत्तर प्रदेश में स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित एक बालिकाओ का राजकीय इंटर कॉलेज है।





