RWA is receiving anonymous letters threatening in Greater Faridabad
ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी के आरडब्ल्यूए को मिल रहे हैं धमकी भरे गुमनाम पत्र
नहरपार बीपीटीपी थाना क्षेत्र स्थित प्राणायाम सोसाइटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को मिल रहे धमकी भरे गुमनाम पत्र रहस्य बने हुए हैं। यह पत्र कौन भेज रहा है, यह आरडब्ल्यूए को पता नहीं। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत बीपीटीपी थाने में दी है।
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि प्राणायाम सोसाइटी के आरडब्ल्यूए के महासचिव गौरव प्रभाकर ने दी शिकायत में बताया है कि उन्हें साधारण डाक से भेजा गया गुमनाम पत्र मिला है, जिसमें धमकियां लिखकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया है कि इस तरह के गुमनाम पत्र के बारे में आरडब्ल्यूए के प्रधान अनिल कपूर समेत अन्य पदाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। आरोप है कि पूर्व में भी इस तरह के पत्र मिले हैं।
सोसाइटी के सी ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति को भी करीब दो माह पहले इस तरह का पत्र मिला था। इस तरह के पत्र मिलने से सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी भी परेशान हैं। पूर्व में भी पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी। इस तरह के पत्र मिलने से सोसाइटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कौन उन्हें ऐसे पत्र भेज रहा है। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।





