Reliance jio volte feature phone pre booking

जियो के 500 रुपये वाले फोन की आज से शुरू हो सकती है प्री-बुकिंग
रिलायंस जियो के सबसे सस्ते 4जी फोन का इंतजार देश के तमाम लोगों को है। अब इस फोन को लेकर एक बड़ी खबर लीक हुई है। लीक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो के 500 रुपये वाले 4जी फोन की प्री-बुकिंग शुक्रवार को होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऐनुअल जेनेरल मीटिंग के बाद शुरू हो सकती है।
हालांकि इस बारे में रिलायंस की ओर से अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। बता दें कि जियो के 500 रुपये वाले फोन को लेकर पहले खबर थी कि फोन को लाइप कंपनी तैयार कर रही है, वहीं अब खबर है कि जियो के लिए सस्ता फोन घरेलू कंपनी इंटेक्स बना रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऐनुअल जेनेरल मीटिंग में हो सकते हैं ये ऐलान
कल के मीटिंग के ऐलान की बात करें तो सबसे पहला ऐलान Jio DTH का हो सकता है। इससे पहले जियो डीटीएच की कई तस्वीरें लीक हुई हैं। जियो डीटीएच इसलिए भी लॉन्च हो सकता है क्योंकि एयरटेल ने जियो से पहले अपना इंटरनेट टीवी लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि वेलकम ऑफर के साथ जियो डीटीएच की लॉन्चिंग हो सकती है। इसके अलावा जियो के सभी ऑफर खत्म हो रहे हैं, ऐसे में कंपनी फिर कोई धमाकेदार ऐलान कर सकती है।
Reliance Jio Infocomm (Jio) plans to raise Rs 20,000 crore through a rights issue of optionally convertible preference shares (OCPS) to shareholders as the wholly owned unit of Reliance IndustriesBSE -0.31 % Ltd (RIL) prepares for the next phase of expansion in an intensely competitive market.





