Ramganga erected on the bridge and Badaun covered with a network of canals: MP Dharmendra Yadav

रामगंगा पर बनवाया पुल, नहरों का बिछ रहा जाल: सांसद धर्मेंद्र यादव
दातागंज में सपा के विधानसभा क्षेत्र स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दातागंज क्षेत्र में रामगंगा पर बेलाडांडी पुल का निर्माण कराकर क्षेत्र के लोगों का आवागमन आसान कर दिया। बदायूं ¨सचाई परियोजना में नहरों का जाल बिछाया जा रहा है। अधिक फायदा दातागंज क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
सांसद ने कहा कि सपा सरकार ने जितना तेजी से विकास कराया है उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। खासकर दातागंज क्षेत्र में पुल, नहर, दातागंज बरेली रोड, दातागंज बदायूं रोड, दातागंज फर्रूखाबाद रोड, उसहैत से अटैना घाट सड़क व पुल, दो पैंटून पुल, इंटर कालेज, आईटीआई, समस्त ग्रामों का विद्युतीकरण जैसी जन हित योजनाएं संचालित कर यह सिद्ध कर दिया है कि समाज के हर वर्ग का हित तथा विकास समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है।

जिले के प्रभारी एमएलसी आनंद भदौरिया ने कहा कि विकास के दम पर ही सपा फिर सत्ता में आएगी। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष एमएलसी बनवारी यादव ने कहा कि दातागंज क्षेत्र समेत पूरा जनपद पिछले समय में विकास से कोसो दूर था परंतु जब-जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है तब-तब विकास के मामले में बदायूं जिले को प्रथम वरीयता देकर जनपयोगी कार्य किए गए हैं।





