Puri The Pranayam Sector 82 Greater Faridabad
ग्रेटर फरीदाबाद की प्राणायाम सोसायटी के क्लब हाउस को आरडब्ल्यूए ने बनाया आइसोलेशन सेंटर
प्राणायाम सोसायटी सेक्टर-82 ग्रेटर फरीदाबाद आरडब्ल्यूए ने अपने क्लब हाउस में चार बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया है। इसमें आक्सीजन सिलेंडर के अलावा आक्सोमीटर, रक्तचाप जांच करने वाले उपकरण भी लगाए गए हैं। आरडब्ल्यूए ने आइसोलेशन सेंटर कोरोना संक्रमित को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार देने के लिए बनाया है। इसके अलावा आरडब्ल्यूए संक्रमितों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को भर्ती कराने के लिए बेड की कमी है। लोग अपने मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए परेशान हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्राणायाम आरडब्ल्यूए ने आइसोलेशन सेंटर बनाया है। होम आइसोलेशन में रह रहे यदि किसी संक्रमित की हालत गंभीर होती है, तो वह बेड का इंतजाम होने तक आइसोलेशन सेंटर में आक्सीजन सपोर्ट पर रह सकता है। इसके लिए आरडब्ल्यूए कोई भी शुल्क नहीं लेगी। इसके अलावा आरडब्ल्यूए ने सोसायटी में रहने वाले डाक्टर से भी सहयोग की अपील की है, ताकि कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को इलाज मिल सके।
संक्रमित को खाना पहुंचाने की तैयारी
प्राणायाम आरडब्ल्यूए के महासचिव योगेश मान ने बताया कि इस कार्य में प्रधान साहिल कुमार, विजय कुमार, नितिन अरोड़ा, अंजना सिंह, हेमलता भारद्वाज ने मुख्य रूप से सहयोग कर रहे हैं। सोसायटी में 850 परिवार रह रहे हैं और कई लोग कोरोना पाजिटिव हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा हुआ है। कुछ फ्लैट में पूरा परिवार संक्रमण की चपेट में है। ऐसे लोगों को घर में खाना आदि बनाने में दिक्कत होती है। इसलिए हमने योजना बनाई है कि क्लब हाउस में इन लोगों से लिए खाना तैयार कराएं और उनके घर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिन फ्लैट में पाजिटिव लोग रह रहे हैं, उनमें प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन व अन्य किसी व्यक्ति को जाना पड़ सकता है। इसलिए हमने पहले से ही पीपीई किट मंगाई हुई हैं ताकि वहां जाने वाले लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
उठाए जा रहे हैं आवश्यक कदम
योगेश मान ने बताया कि सोसायटी में कोरोना संक्रमण को रोकने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। सभी तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बंद कर दिया गया है। लोगों को बाहर घूमने से मना किया गया है। लिफ्ट को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को मास्क का इस्तेमाल जरूर करने के लिए कहा गया है।





