Protest against the arbitrariness of schools
फरीदाबाद के स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन
फरीदाबाद जिले में निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्कूल संचालक अभी भी बढ़ी हुई फीस अभिभावकों से वसूल रहे हैं। उन्होंने ट्यूशन फीस में कई फंडों को मर्ज कर दिया है। इसी को ट्यूशन बताकर फीस मांग रहे हैं। इससे हैरान व परेशान अभिभावकों ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर प्रदर्शन किया।
अभिभावक वरुण गुप्ता, सुमित अरोड़ा ने बताया कि स्कूलों पर सरकार के आदेश का कोई असर नहीं है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी।





