Prime Minister Narendra Modi will visit Greater Faridabad
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 में बनाए जाएंगे तीन हेलीपैड
Amrita Hospital: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-88 के मां अमृतानंदमयी अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारी शुरू कर दी हैं। उद्घाटन 24 अगस्त को प्रस्तावित है। प्रशासनिक अधिकारी प्राय: प्रतिदिन ग्रेटर फरीदाबाद का दौरा कर रहे हैं।
अधिकारियों ने सेक्टर-88 (सेक्टर-88-89 मास्टर रोड) जैन मंदिर के पास की खाली जमीन को भी देखा। यहां प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए तीन हेलीपैड बनाए जाने की योजना है। इस रोड के आसपास चारों तरफ बहुमंजिला इमारत बनी हुई हैं। यहां से सीधा 75 मीटर रोड पर प्रधानमंत्री का काफिला आ-जा सकता है। 75 मीटर रोड पर एमवीएन स्कूल के पास अस्पताल में प्रवेश के लिए सड़क तैयार की जा रही है।
सभी सड़कें हो जाएंगी दुरुस्त
उद्घाटन से पहले अस्पताल के चारों ओर की सड़कें चकाचक करने का दावा किया गया है। पिछले दिनों एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने अधिकारियों संग बैठक की थी और फिर शाम को ग्रेफ का दौरा किया था। प्रधानमंत्री के रूट का निरीक्षण किया गया। इस रूट की सड़कों को बनाने और अतिक्रमण का सफाया करने के आदेश दिए।
ग्रेटर फरीदाबाद वासियों में उत्साह
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटी में रहने वाले लोगों में काफी उत्साह है। यहां रहने वाले सुमेर खत्री ने बताया कि अस्पताल के उद्घाटन को लेकर कई सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। सालों पहले की समस्या का अब समाधान हो रहा है। वैसे भी ग्रेटर फरीदाबाद में इतना बड़ा अस्पताल बनना बड़ी बात है। इसका सबसे अधिक लाभ सोसायटीवासियों को होगा। साथ ही उनकी मांग यह भी है कि एफएमडीए अधिकारी समूचे ग्रेटर फरीदाबाद की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराएं तो और अधिक ठीक रहेगा। स्ट्रीट लाइटों को ठीक करें। सीवर लाइनों को दुरुस्त करें। उन्होंने बताया कि इस विषय में पीएमओ कार्यालय को लगाकार ट्वीट किए जा रहे हैं।





