Prempur, Chhibramau, Kannauj
प्रेमपुर में उचित मुआवजा न मिलने से ग्रामीण नाराज, दिया धरना
प्रेमपुर में भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा ना मिलने से नाराज ग्रामीण एकत्रित हो गए। नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
शनिवार को जीटी रोड किनारे जिले की सीमा पर बसे प्रेमपुर में ग्रामीण एकत्रित हुए। लोगों ने कहा कि जीटी रोड भूमि अधिग्रहण के लिए जिस समय सर्वे टीम आई थी, उस समय मुआवजे को लेकर जानकारी की गई थी। प्रशासन व एनएचआइ के अफसरों ने कोई जानकारी नहीं दी। सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिए जाने की बात कही गई थी। मुआवजे में 50 लाख रुपए बताई जा रही थी। मुआवजा खातों में पांच से सात लाख भेजा जा रहा है। विरोध में वह सभी एकत्रित होकर धरना दे रहे हैं। पड़ताल कराए बिना ही मुआवजे की राशि खातों में भेज दी गई। ऐसे में जब तक उनकी मांगों का पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वह लोग धरना जारी रखेंगे। एसडीएम देवेश कुमार गुप्त व भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी धरना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने सांसद सुब्रत पाठक को मामले की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर लोगों की समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान अजय गुप्ता, खुशीराम यादव, लालू सैनी, बादशाह, महेश, गणेश, गोविद व रमेश मौजूद रहे।
ग्रामीणों के विरोध पर रुका 33 केवी लाइन का काम
मिघौली में बन रहे प्रेमपुर बिजली उपकेंद्र की लाइन का मामला
एई सेकेंडरी वर्क्स ने समाधान न होने पर डीएम को कराया अवगत संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: तीन वर्ष से बन रहे बिजली उपकेंद्र का निर्माण पूरा हुआ, तो लाइन में कुछ लोगों ने अड़ंगा डाल दिया। अधिकारियों के समझाने के बाद भी बात नहीं बनी। जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया गया।
प्रेमपुर बिजली उपकेंद्र के लिए मिघौली में जमीन चिन्हित की गई थी। वर्ष 2017 में निर्माण शुरू कराया गया। तीन वर्ष बीतने के बाद भी 2020 तक निर्माण पूरा नहीं हुआ। सीएम की नाराजगी के बाद एमडी कार्यालय से इसकी समीक्षा शुरू हुई। कार्य पूरा होने के बाद 33 केवी लाइन बनाई गई। छिबरामऊ तक लाइन तैयार हो गई। बहवललपुर में लाइन जोड़े जाने से पहले कुछ लोगों ने इसका विरोध कर शुरू कर दिया। चार बिजली पोल नहीं लगने लगने दिए। जानकारी होने पर एई सेकेंडरी वर्क्स विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। वहां से एसडीओ राहुल सिंह को साथ लेकर मौके पर गए। काफी समझाने के बाद एक लोगों ने सहमत जताई तो दूसरे ने विरोध शुरू कर दिया। बात ना बनने पर अधिकारियों ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया। सीओ छिबरामऊ को भी इसकी जानकारी दी गई। एसडीओ राहुल सिंह ने बताया कि एक लोगों ने सहमत जताई है। दूसरे विरोध कर रहे हैं। अधिकारियों को अवगत कराया है। जल्द समस्या का समाधान कर लाइन तैयार करवा ली जाएगी।
नवीन बाईपास निर्माण के विरोध में किसान लामबंद
छिबरामऊ में जीटी रोड चौड़ीकरण को उठाई जा रही नवीन बाईपास के निर्माण की मांग के विरोध में किसान एकत्रित हो गए। तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम देवेश कुमार गुप्त को ज्ञापन भी सौंपा।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में गांव रामपुरबैजू, सरायसुंदर, सराय भीम, छिबरामऊ, रामपुर, गिरधरपुर, बहवलपुर, जमामर्दपुर के किसान तहसील परिसर पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अलीगढ़ से कानपुर के मध्य किलोमीटर 311 से 316 के बीच छिबरामऊ नगर की सीमा है। यहां पर पहले से ही एक बाईपास प्रस्तावित है। सड़क के दोनों और व्यवसाय व आवासीय भवन बने हुए हैं। इनका सीमांकन हो चुका है। व्यवसायिक दर से मुआवजा ना देकर कृषि भूमि से दिया जा रहा है। इससे भूमि स्वामियों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में भूमि स्वामी धरने पर बैठकर नए बाईपास की मांग कर रहे हैं। नए बाईपास के बनने से किसानों की हजारों बीघा उपजाऊ कृषि योग्य भूमि अधिग्रहित होगी। इससे सरकार को बड़ा राजस्व खर्च करना पड़ेगा। ऐसे में पुराने बाईपास का ही चौड़ीकरण कराया जाए। प्रभावित होने वाले भूमि स्वामियों को वार्षिक दर से मुआवजा दिया जाए। नए बाईपास की मांग उठने से क्षेत्रीय किसानों में नाराजगी है। शासन की ओर से यदि नए बाईपास की मांग को लेकर कदम उठाया गया, तो संगठन किसानों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेगा। छिबरामऊ से लेकर दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राजेश कुमार दुबे, जैनेंद्र प्रताप सिंह, रामनाथ यादव, अरविद कुमार, जीतू, हरिओम दुबे, अवधेश चंद्र, बृजेश कुमार, कन्हैया लाल, संजीव कुमार, संतोष कुमार व रामकुमार मौजूद रहे।
माइनर में गिरी बाइक, आढ़ती की मौत
प्रेमपुर में बाइक सवार आढ़ती माइनर में गिर पड़े। रात भर ठंडे पानी में पड़े रहने से उनकी मौत हो गई। वह ट्रक पर आलू लोड करवा कर घर जा रहे थे।
कोतवाली छिबरामऊ के गांव सबलपुर निवासी 45 वर्षीय आढ़ती अवधेश प्रेमपुर के पूर्व प्रधान शैलेंद्र के साथ मिलकर व्यापार करते थे। वह बीमा अभिकर्ता भी थे। मंगलवार रात को उन्होंने प्रेमपुर से लखनऊ के लिए ट्रक पर आलू लोड करवाया। रात नौ बजे करीब प्रेमपुर से घर के लिए चल दिए। गांव सबलपुर के निकट माइनर की झाल के पास संतुलन बिगड़ गया। बाइक सहित माइनर में गिर गए। रात भर वह ठंडे पानी में ही पड़े रहे। प्रेमपुर रुक जाने की वजह से स्वजनों ने उनके बारे में कोई जानकारी नहीं की। सुबह गांव के लोग खेतों की ओर निकले। उन्होंने अवधेश को बाइक सहित माइनर झाल में पड़ा देखा। प्रेमपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजन की मदद से अवधेश को बाहर निकाला गया। ठंडे पानी में पड़े रहने की वजह से उनकी मौत हो चुकी थी। स्वजन में चीखपुकार मच गई। बताया कि वह अक्सर आलू के व्यापार के समय वह प्रेमपुर भी रुक जाया करते थे, इसलिए किसी ने घर आने की चिता नहीं की। अवधेश के दो बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया की शव माइनर की झाल में पड़ा मिला है। पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। बाइक को पुलिस थाने ले गई। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि माइनर में गिरने के बाद रात भर अवधेश पानी में पड़े रहे। इससे उनकी मौत हो गई।





