Pregnant woman found Coronavirus positive, Hospital sealed
फरीदाबाद में डिलीवरी के बाद कोरोना संक्रमित निकली महिला, अस्पताल में हड़कंप
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को राजीव कॉलोनी सेक्टर-58 स्थित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित गर्भवती की अॉपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई गई थी। डिलीवरी कराने से पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने महिला की कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया था। निजी लैब से रिपोर्ट अब आई, तो उसमें कोरोना पॉजिटिव निकला।
ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी के लिए आई थी महिला
बल्लभगढ़ नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.मान सिंह के अनुसार दिल्ली के हर्ष विहार में रहने वाली गर्भवती की सेक्टर-58 स्थित एक निजी अस्पताल में 28 अप्रैल को डिलीवरी कराई गई थी। गर्भवती की रिश्तेदार निजी अस्पताल में कार्यरत है और बेहतर सुविधाएं व देखभाल को मद्देनजर यहां डिलीवरी कराने का फैसला किया था।
अस्पताल ने कोरोन की जांच के लिए लिया था सैंपल
डिलीवरी से पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने महिला की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था और सैंपल की जांच निजी लैब हुई थी। इसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग के पास आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को ईएसआइसी अस्पताल में दाखिल कराने के लिए पहुंची, तो जानकारी मिली कि महिला को शुक्रवार को छु़ट्टी दे दी गई है और दिल्ली चली गई है।
कोरोना संक्रमित निकली गर्भवती, अस्पताल सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को राजीव कॉलोनी सेक्टर-58 स्थित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित गर्भवती की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई गई थी। डिलीवरी कराने से पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने महिला की कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया था। निजी लैब से रिपोर्ट अब आई, तो उसमें कोरोना पॉजिटिव निकला।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के हर्ष विहार में रहने वाली गर्भवती की सेक्टर-58 स्थित एक निजी अस्पताल में 28 अप्रैल को डिलीवरी हुई थी। गर्भवती की रिश्तेदार निजी अस्पताल में कार्यरत है और बेहतर सुविधाएं व देखभाल को मद्देनजर यहां डिलीवरी कराने का फैसला किया था। डिलीवरी से पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने महिला की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था। सैंपल की जांच निजी लैब में हुई थी। इसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग के पास आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को ईएसआइसी अस्पताल में दाखिल कराने के लिए पहुंची, तो जानकारी मिली कि महिला को शुक्रवार को छु़ट्टी दे दी गई है और दिल्ली चली गई है।
दूसरे अस्पताल में शिफ्ट हुए गंभीर मरीज
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली को सूचना दे दी। टीम ने प्रबंधन से तुरंत अस्पताल को खाली करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गंभीर रूप से परेशान मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया। इसके बाद अस्पताल को सैनिटाइज करके सील कर दिया गया। इस प्रक्रिया में तीन घंटे का समय लगा। महिला के संपर्क में आने वाले 22 मेडिकल स्टाफ को सैंपल लिया गया है और उन्हें होम क्वारंटाइन किया। इधर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मान सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद उच्च अधिकारियों ने अस्पताल सील करने के निर्देश दिए थे। महिला के संपर्क में आए 50 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। महिला के संक्रमित होने की सूचना दिल्ली के अधिकारियों को भी दे दी गई है। -डॉ. मान सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, बल्लभगढ़ सामान्य अस्पताल
हरियाणा में बढ़ते कोविड-19 केसों के मद्देनजर फरीदाबाद के जिलाधीश यशपाल यादव ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिले में 12 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं।
इन कंटेनमेंट जोन में शिव दुर्गा विहार, पलवली व खेड़ी कलां, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-88 स्थित बीपीटीपी, चावला कॉलोनी-डी ब्लाॅक, एनआईटी-1, एसी नगर-कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर-37, चांदपुर अरूवा, गांव बड़खल एवं अनखीर, मोहना व रनहेड़ा शामिल हैं।





