Power corporation can cut supply of Omax Society in Faridabad
बिजली बेचने के मामले में ओमेक्स स्पा सोसाइटी का काटा जा सकता है कनेक्शन
हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स स्पा सोसाइटी में एक कनेक्शन से आठ यूनिटों को बिजली बेचे जाने के मामले में बिल्डर द्वारा निगम के नोटिस का अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। पिछले दिनों बिजली निगम ने बिल्डर 2.61 करोड़ रुपये का प्रोविजनल नोटिस जारी किया था। कनेक्शन काटने से पूर्व निगम की ओर एक बार फिर अंतिम नोटिस देने की बात कही गई है। समय पर जवाब नहीं आने पर निगम सोसाइटी का बिजली कनेक्शन काट सकता है।
सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स सोसाइटी के लिए बिल्डर ने ओमेक्स हिल्स सोसाइटी के नाम पर 1156.76 किलोवाट का बिजली निगम से कनेक्शन ले रखा है। इससे ओमेक्स हिल्स-2 को बिजली सप्लाई की जा रही थी। यहां 1005.7 किलोवाट का लोड चल रहा था। इसी तरह विला की आठ यूनिटों में बिजली बेची जा रही थी। यहां 2105 किलोवाट का लोड का लोड चल रहा था। बिल्डर अपने एक कनेक्शन से दूसरी सोसाइटियों को बिजली बेच रहा था। इसकी एवज में रेजीडेंट्स से मोटा बिल भी वसूला जा रहा था, मगर बिल केवल एक कनेक्शन का भरता था। करीब 15 दिन पहले विजिलेंस टीम की सोसाइटी में छापा मारी में मामला उजागर हुआ। बिजली निगम के एक अधिकारी की माने तो इस बीच बिल्डर ने निगम अधिकारियों को रुपये ले देकर मामले का निपटारा करने का भी प्रयास किया, मगर वह सफल नहीं हो सका।
मथुरा रोड सबडिवीजन के एसडीओ सुरेंद्र मेहरा ने बताया कि ओमेक्स बिल्डर द्वारा सोसाइटी के एक कनेक्शन से आठ यूनिटों को बिजली बेची जा रही थी। बिल्डर इन आठ यूनिटों के रेजीडेंट्स से तो बिल के रूप में पैसे वसूलता था मगर बिजली निगम का केवल एक कनेक्शन का ही भुगतान करता है। विजिलेंस जांच में इसकी पुष्टि हुई थी। इसके बाद बिल्डर को 2.61 करोड़ रुपये का प्रोविजनल नोटिस भी भेजा गया मगर नोटिस का अब तक कोई जवाब नहीं मिला। मामले में बिल्डर को अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी अगर जुर्माना राशि नहीं भरी तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा सकती है।





