Police arrested CBI inspector with relatives from SRS Royal Hills Society Faridabad
शराब पीकर हुड़दंग कर रहा था सीबीआइ इंस्पेक्टर, पुलिस पहुंची तो दिखाई धौंस, रिश्तेदारों के साथ गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-87 में अपने बहनोई से मिलने आए सीबीआइ के इंस्पेक्टर व उसके रिश्तेदारों पर शराब पीकर हुड़दंग करने, सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने व पुलिसकर्मियों से हाथापाई का आरोप लगा है। भूपानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर व उसके दो बहनोईयों को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी बहनों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
15 मई की रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि सेक्टर-87 रायल हिल्स सोसायटी में तीन युवक और दो महिलाएं शराब पीकर हुड़दंग कर रहे हैं। रोके जाने पर उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की। सूचना पर ईआरवी इंचार्ज कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। वहां तीन युवक और दो महिलाएं सिक्योरिटी गार्ड के साथ झगड़ा करते मिले।
पुलिस टीम ने आरोपितों को समझाने की कोशिश की, मगर उन्होंने पुलिसकर्मियों से ही हाथापाई शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया। इसके बाद एसआइ कृष्ण की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ भूपानी थाने में मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों की पहचान सेक्टर-87 रायल हिल्स निवासी धनंजय, सेक्टर-15 निवासी वीरेंद्र उर्फ विक्की और गांव अख्तियारपुर खुर्जा जिला बुलंदशहर यूपी निवासी आशीष के रूप में हुई। आशीष ने बताया कि वह सीबीआइ में इंस्पेक्टर है और दिल्ली में तैनात है। उसने पुलिसकर्मियों के ऊपर सीबीआइ की धौंस भी जमाई।
पूछताछ में पता चला कि धनंजय और वीरेंद्र आशीष के बहनोई हैं। आशीष यहां अपने बहनोई धनंजय के पास आया था। वीरेंद्र भी अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंच गया। आरोप है कि तीनों सोसायटी के गेट पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर सुनील कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी आरोपितों को शराब न पीने और झगड़ा करने से रोका तो आरोपित सुनील से भी भिड़ गए। इसके बाद सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। भूपानी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।