Parents protest against Delhi Public School, Greater Faridabad on Wednesday
अभिभावकों ने ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीपीएस स्कूल के खिलाफ किया प्रदर्शन
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीपीएस के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अजरौंदा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। अभिभावकों ने कहा कि वह छह माह से स्कूल को ट्यूशन फीस जमा करने के लिए बोल रहे थे, मगर उस समय नहीं ली। जैसे ही उच्च न्यायालय का आर्डर आया तो अन्य फीस की भी डिमांड करने लगे।
स्कूल प्रबंधन से लगातार फीस संरचना के लिए अभिभावकों की शिकायत जारी है। उनका कहना है कि स्कूल किस मद में क्या शुल्क वसूल रहा है, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी जा रही, जबकि नियमानुसार उन्हें जानकारी पाने का अधिकार है। वहीं इन दिनों कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने केवल ट्यूशन फीस वसूली के आदेश दिए हुए हैं, मगर स्कूल प्रबंधन सामान्य फीस, ट्रांसपोर्ट खर्च सहित अन्य मदों की फीस मांग रहा है। गौरव शर्मा ने बताया कि मामला हद से बाहर होता जा रहा है। इसलिए प्रदर्शन कर अभिभावकों ने एकजुटता का प्रमाण दिया। बावजूद इसके स्कूल पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। सरकारी आदेश, विभाग की अनदेखी करने के बावजूद प्रशासन मौन है जबकि मामले की शिकायत कई बार फीस एंड फंड रेगुलेटरी कमेटी से की जा चुकी है।
अनु शर्मा ने कहा कि बुधवार को शाम छह बजे अभिभावक स्कूल के बाहर जुटे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल के खिलाफ अभिभावकों को परेशान होना पड़ रहा है। उसी स्कूल में शिक्षा मंत्री मुख्य अतिथि बन कर आते हैं। इससे स्कूल और सरकार भी मिलीभगत सामने आई है। इस मौके पर मानव, गौरव गुप्ता, सुनैना भाटिया, शिवानी आदि अभिभावक मौजूद रहे।





